PAK vs ENG : फाइनल में मिली हार के बाद पाकिस्तान खेमे में पसरा मातम का माहौल, कप्तान समेत इन खिलाड़ियों के निकले आंसू देखें VIDEO

By Akash Ranjan On November 13th, 2022
पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को टी20 विश्वकप 2022 (T20 WORLD CUP) के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त मिली है। 1992 वर्ल्ड कप का इतिहास दोहराने के इरादे से मैदान पर उतरी पाक टीम को बेन स्टोक्स (BEN STROKES) की फिफ्टी के चलते निर्णायक मैच में मुंह की खानी पड़ी है। फाइनल में पहले बल्लेबाजों ने निराश किया तो वही मैच के दौरान शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) के चोटिल होने के चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

खिताब के इतने करीब पहुंचने के बावजूद चूक जाने के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) में मातम पसर गया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : ‘टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही राउंड में बाहर हो जाएगी पाकिस्तान टीम….’ शोएब अख्तर ने PAK क्रिकेट बोर्ड को लताड़ा, वायरल हो गया Video

हार के बाद पाकिस्तान खेमे में पसरा मातम का माहौल

दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान (PAK vs ENG) को 5 विकेटों से करारी शिकस्त मिली है। जहां बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान से 137 रन बनाए और इंग्लैंड टीम को 138 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को 5 विकेटों से जीत मिली।

वहीं पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) साल 2009 के बाद टी-20 विश्व कप का खिताब जीतना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम की सलामी जोड़ी खराब रही। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सभी खिलाड़ी हार के बाद उदास नजर आए। बता दें कप्तान बाबर आजम और शाहीन अफरीदी ने हार के गम में आंसू बहाए, तो नसीम के चेहरे पर मायूसी दिखी। ऐसे में विश्व कप गंवाने के बाद पाकिस्तान टीम में मातम पसर गया।

यहाँ देखें वीडियो

ऐसा बना इंग्लैंड वर्ल्ड चैंपियन

टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला आज यानी 13 नवंबर रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। वहीं पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए।

जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना कर इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्वकप का ख़िताब अपने नाम कर लिया है।

Tags: टी20 विश्वकप 2022, पाकिस्तान औऱ इंग्लैंड, पाकिस्तान क्रिकेट टीम,