रोहित शर्मा से छिन सकती है टीम इंडिया की कप्तानी, बीसीसीआई ने उनकी कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान

By Tanu Chaturvedi On January 20th, 2023
रोहित शर्मा

टीम इंडिया के खिलाड़ी पिछले साल भारतीय टीम टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड एक्शन के मूड में नजर आया था। इसी बीच रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी गंवा सकते हैं। इस बात को लेकर काफी चर्चा चल रही है।

बीसीसीआई अधिकारी ने रोहित शर्मा पर कही ये बात

वहीं, इस मामले को लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने इस रिपोर्ट में कहा,

‘अभी, रोहित इस साल वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व करेंगे। हमें आगे क्या करना है, इसके बारे में योजना बनानी चाहिए। अगले कप्तान कौन होंगे। बस चीजों के होने का इंतजार नहीं कर सकते। मैं इस पर तब ही कुछ प्रतिक्रिया दे सकता हूं। अगर रोहित 2023 विश्व कप के बाद वनडे फॉर्मेट या कप्तानी छोड़ने का फैसला करते हैं, तो हमें एक योजना बनाने की जरूरत है।’

टी20 के होंगे अलग कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टी20 टीम की कमान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या संभालते हुए नजर आ रहे हैं। वह श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड के लिए भी टी20 सीरीज के कप्तान हैं। हार्दिक पंड्या की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने कहा,

‘हार्दिक कप्तान के रूप में अच्छा कर रहे हैं। वह युवा हैं और आगे बेहतर ही होंगे। अभी के लिए रोहित के बाद देखे जाने के लिए उनसे बेहतर कोई विकल्प नहीं है। उन्हें सपोर्ट किया जाना चाहिए।’

अब तक रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या को लेकर बीसीसीआई ने कोई ऑफिसल बयान नहीं दिया गया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पूरी तरह से किसी भी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी है और न ही अब तक हार्दिक पंड्या को अब तक किसी भी फॉर्मेट का पूर्ण रूप से कप्तान बनाया गया है। आगे हार्दिक पांड्या के ही कप्तान बनने के चांस हैं।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, बीसीसीआई, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या,