सौरव गांगुली ने इन 3 खिलाड़ियो को किया इंग्नोर लेकिन रोजर बिन्नी इनकी खोल देंगे किस्मत, लगातार मिलेगा टीम में मौका

By Tanu Chaturvedi On November 2nd, 2022
रोजर बिन्नी

पूर्व बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली के समय में कुछ ऐसे शानदार खिलाड़ियों पर ध्यान नहीं दिया गया, इन खिलाड़ियों को अपना दम दिखाने का मौका नए बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी देंगे। ये खिलाड़ी अपने काम से काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें रोजर बिन्नी देंगे मौका…

संजू सैमसन (Sanju Samson)

केरल के शानदार बल्लेबाज संजू सैमसन को सौरव गांगुली के कार्यकाल में भरपूर मौका नहीं मिला था. वह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, इसके बावजूद उनको टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने का मौका नहीं दिया गया। संजू साल 2015 से क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन अभी तक उन्होंने सिर्फ 16 टी20 मैच और 10 एकदिवसीय मैच ही खेले हैं। संजू एक शानदार विकेटकीपर भी हैं। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रोजर बिन्नी के कार्यकाल में संजू सैमसन को भरपूर मौका मिलेगा।

कुलदीप यादव (kuldeep yadav)

इस लिस्ट मे कुलदीप यादव का नाम भी सामने आता है। वर्तमान भारत में एकमात्र चाईनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव हैं। कुलदीप यादव ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था।  वह साल 2017 से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं।  कुलदीप यादव चहल के साथ टीम के प्रमुख स्पिनर भी थे, लेकिन धीरे-धीरे उनको किनारे कर दिया गया। फिलहाल अपने शानदार प्रदर्शन के कारण ही कुलदीप यादव को फिर से टीम इंडिया में जगह दी गई है।

पृश्वी शॉ (Prithvi Shaw)

क्रिकेट जगत के दिग्गज ऐसा मानते हैं कि पृथ्वी में सचिन और वीरेंद्र सहवाग की झलक दिखती है। सचिन तेंदुलकर ने भी पृथ्वी शॉ के टैलेंट को सराहा है। उन्हें लम्बे समय से क्रिकेट जगत के बाहर रखा गया है। फस्ट क्लास क्रिकेट में पृथ्वी का प्रदर्शन अच्छा था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके नाम साल का सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में भी जुड़ गया है। सौरव गांगुली के जाने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कयास लगा रहे हैं कि पृथ्वी शॉ की एंट्री जल्द ही टीम इंडिया में हो सकती है। रोजर बिन्नी इन्हें लगातार मौका दे सकते हैं

Tags: पृथ्वी शॉ, बीसीसीआई, रोजर बिन्नी, सौरव गांगुली,