WTC FINAL: भारतीय टीम में इस खिलाड़ी को जगह ना मिलने पर भड़के Ricky Ponting, कहा भारत को भुगतना पड़ेगा का खामियाजा

By Deepansha kasaudhan On June 1st, 2023
BBL की टीम के साथ जुड़ने के बाद क्या रिकी पोंटिंग छोड़ने वाले हैं दिल्ली कैपिटल्स का साथ, यहां जाने पूरी जानकारी

आईपीएल (IPL 2023) के खत्म होते ही टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की तैयारी में जुट चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमों ने अपनी अपनी स्क्वायड का ऐलान भी कर दिया है। अब इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है। जिसको लेकर इन दिनों चर्चा हो रही है।

ICC T20 WC: रिकी पोंटिंग ने कर दी बड़ी भविष्‍यवाणी, बताया 13 नवंबर को इन दोनों टीमों के बीच होगा फाइनल का महामुकाबला

इस खिलाड़ी को जगह ना मिलने पर भड़के Ricky Ponting

रिकी पोंटिंग का मानना है कि, हार्दिक पांड्या को टीम में ना चुनकर टीम मैनेजमेंट ने बहुत बड़ा ब्लंडर कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से हार्दिक पांड्या को बाहर कर दिया गया है। हार्दिक ने पिछले कई सालों से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। वहीं फिटनेस से संबंधित चिंताओं की वजह से उन्होंने पांच दिवसीय क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला लिया है। इसके बावजूद भी रिकी पोंटिंग का ऐसा कहना है कि, हार्दिक पांड्या को इस बड़े टूर्नामेंट में शामिल होना चाहिए था।

रिकी पोंटिंग के आगे इस बारे में चर्चा करते हुए कहा कि, ‘मुझे पता है कि वह आधिकारिक तौर पर कह चुके हैं कि टेस्ट मैच में खेलना शायद उनके शरीर के लिए थोड़ा अड़ा है। लेकिन सिर्फ एक मैच के लिए…। वह आईपीएल में प्रत्येक मैच में गेंदबाजी कर रहा था और वह तेज गेंदबाजी कर रहा था। ऐसे में अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के साथ होते तो वह मैच का रुख बदलने की काबिलियत रख सकते थे।’

बात करें हार्दिक पांड्या की साल 2017 के बाद 11 टेस्ट मैच खेलते हुए 532 रन बनाए हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी उनका शानदार प्रदर्शन रहा था। हालांकि उनकी टीम गुजरात चेन्नई के साथ हार गए थे।

Tags: आईपीएल 2023, रिकी पोंटिग, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, हार्दिक पांड्या,