IND vs NZ: राहुल द्रविड़ का रायपुर में दिखा निंजा अवतार, अजीब हरकतो वाले वीडियो ने बटोरी सुर्खियां

By Adeeba Siddiqui On January 22nd, 2023
राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका बीते दिन यानी 21 जनवरी को दूसरा वनडे मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने एक और जीत हासिल कर ली. इसी के साथ भारतीय टीम सीरीज में 2–0 की बढ़त हासिल करने में कामयाब हो गई है. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था जिसमें भारत ने 12 रनों से जीत हासिल करी थी वहीं बीते दिन रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल करी.

इस दूसरे वनडे मैच का एक वीडियो हाल में सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ एक अलग अंदाज में नजर आए. उनका ये रूप देख हार कोई हैरान और कन्फ्यूज रह गया. भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 109 रनों के लक्ष्य को बड़ी ही आसानी से 20 ओवर में ही चेज कर लिया जिसके बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ कुछ इशारे करते दिखे.

राहुल द्रविड़ का वीडियो वायरल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच के दूसरे वनडे मैच के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ मैदान में आते दिखे. इस दौरान वो हाथ से कुछ इशारे करते नजर आए. उनका हे इशारा बिलकुल वैसा ही था जैसे कोई निंजा या मार्शल आर्ट्स का खिलाड़ी करते हैं.

उन्हें देख ये जज कर पाना की आखिर वो करना क्या चाह रहे थे मुश्किल था. यहां तक की राहुल द्रविड़ के इन इशारों को देखते हुए कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा, ‘क्या कोई हमें इन इशारों का मतलब समझा सकता है.’ 

रोहित ने की गेंदबाजों की सराहना

बीते दिन यानी 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस में बाज़ी मारी और पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो की टीम के लिए काफी किफायती रहा. पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए.

भारत की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान भारतीय गेंदबाजों का रहा. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी भारतीय गेंदबाजों को सराहा और उन्हें ही इस जीत का श्रेय दिया. रोहित शर्मा ने इस पर कहा,

‘मुझे लगा कि पिछले 5 मैचों में गेंदबाजों ने वास्तव में जिम्मेदारी उठायी. हमने उनसे जैसा भी कहा उन्होंने वैसा ही किया. खासकर भारत में ऐसा करना मुश्किल है. आप विदेशों में ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद करते है लेकिन भारत में ऐसे प्रदर्शन के लिए वास्तविक कौशल की जरूरत है. भारत श्रृंखला जीत चुका है तो शमी कि जगह टीम अनकैप्ड रजत पाटीदार और उमरान मलिक को मंगलवार को इंदौर में होने वाले तीसरे और अंतिम फाइनल में मौका दे सकती है.’

Tags: राहुल द्रविड़,