IND vs NZ: मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमी को कप्तान रोहित शर्मा कर देंगे टीम से बाहर, इस खिलाड़ी को देंगे प्लेइंग 11 में बाहर

By Adeeba Siddiqui On January 22nd, 2023
मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बीते दिन यानी 21 जनवरी को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. इस मैच में भारत ने एक और जीत अपने नाम करते हुए सीरीज में 2–0 से बढ़त बना ली है. इस मैच ने भारत ने टॉस में बाज़ी मारी है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले गेंदबाजी करते हुए टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड की टीम को 34.3 ओवर में ही ध्वस्त कर दिया और टीम महज 108 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो सकी.

इस लक्ष्य को हासिल करने में भारतीय टीम को महज 20 ओवर लगा और टीम में महज 2 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को अपने नाम करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल कर ली.

तीसरे वनडे में नहीं मिलेगी इस खिलाड़ी को जगह

भारतीय टीम के जिस खिलाड़ी को तीसरे वनडे से बाहर किया जा सकता है वो कोई और नहीं बल्की तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं. मोहम्मद शमी फिलहाल अपने सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं जिसका उद्धरण उन्होंने कल यानी दूसरे वनडे में दिया था. अब ऐसे में उन्होंने तीसरे वनडे स्क्वाड से बाहर करने के पीछे की वजह उनको आराम देना है.

ऐसा इसलिए क्योंकि भारत को 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके लिए टीम अपने अहम गेंदबाजों को बचा कर रखना चाहती है. इसी को देखते हुए टीम में कई अन्य बड़े और अच्छे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से.

तीसरे वनडे में इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला तीसरा वनडे मैच आखिरी मैच होने वाला है जिसे जितने या हारने से भारत को सीरीज जीतने से कोई नहीं रोक सकता है. वहीं बात करें इस मैच से मोहम्मद शमी को आराम देने की बात की जा रही है और ऐसे में उनकी जगह भारतीय टीम में उमरान मलिक को जगह दी जा सकती है.

उमरान मलिक एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनकी तेज रफ्तार वाली गेंद विरोधी बल्लेबाजों को चारो खाने चित करने के काबिल होती है. उन्होंने 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ भी गेंदबाजी करी थी. उमरान मलिक के अब तक के करियर में उन्होंने 7 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके द्वारा 12 विकेट झटके गए हैं.

मोहम्मद शमी का शानदार प्रदर्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच में बीते दिन यानी 21 जनवरी को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का वो कमाल देखने मिला था जिसने सबको प्रभावित किया था. मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाते हुए उन्हें पवेलियन रवाना किया था और भारत की इस जीत में अहम योगदान दिया था.

इस मैच में उन्होंने 6 ओवर में गेंदबाजी करी थी और महज 18 रन लुटाते हुए 3 की इकॉनोमी के साथ 3 बड़ी सफलताएं अपने नाम की थीं. उनकी कातिलाना गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड के बल्लेबजों के दिलों में अपना खौफ पैदा कर दिया था. इसके लिए उन्हें इस मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला था. खिताब हासिल करने के बाद मैच प्रेजनेशन में मोहम्मद शमी ने बयान देते हुए कहा,

‘मैं हमेशा अच्छी लय और लाइन और लेंथ गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं. गेंद को हवा में लहराते देखना पसंद है. जवाब में भारत ने दो विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त लिया.’

Tags: IND vs NZ, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी,