विराट कोहली की जगह लेने का तैयार है पूर्व भारतीय कप्तान, घरेलू टूर्नामेंट में कर रहा है शतकों की बारिश

By Tanu Chaturvedi On January 27th, 2023
विराट कोहली (प्रियम गर्ग)

टीम इंडिया के खिलाड़ी घरेलू मैच खेलकर अपने परफॉर्मेंस के कारण टीम इंडिया में अपनी जगह बनाते हैं। ऐसे ही एक खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में शानदार परफॉर्मेंस कर सुर्खियों में अपनी जगह बना ली। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम है  प्रियम गर्ग। रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश और ओडिशा के बीच मैच हो रहा है। इस मैच में प्रियम गर्ग ने रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की तरफ से परफॉर्म किया।

अपनी पारी के कारण चर्चा में आए प्रियम

मैच के दौरान ओडिशा ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 335 रन बनाए। ओडिशा के कप्तान शुभांशु सेनापति ने 145 रन की शतकीय पारी खेली। उत्तर प्रदेश के लिए दूसरी पारी में सौरभ कुमार ने दो विकेट चटकाए। वहीं, प्रियम गर्ग ने ओडिशा के खिलाफ अपनी पारी में अपने दमदार प्रदर्शन के बलबूते वह टीम टीम इंडिया में एंट्री का दावा ठोक दिया है। प्रियम ने उत्तर प्रदेश के लिए पहली पारी में शतक लगा दिया है। प्रियम अभी तक इस रणजी में तीन अर्धशतक और एक शतक ठोक चुके है। उन्होंने फिलहाल 6 मैच में 359 रन बनाए हैं जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है वह फॉर्म पकड़ते जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में हुआ जन्म

प्रियम गर्ग का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ में 30 नवंबर साल 2000 में हुआ था। 22 वर्षीय प्रियम अपनी पारी से सिलेक्टर्स का ध्यान अपने नाम कर चुके हैं। गर्ग बचपन से ही एक क्रिकेटर बनने का सपना पाल रहे है। क्लब क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद घर वालों ने प्रियम का साथ दिया और उन्हें अंडर-14 में मौका खेलने का मौका मिला था। प्रियम ने अंडर-14 और अंडर-16 में खेलते हुए खूब रन बनाए हैं, इसके बाद उन्हें अंडर 19 टीम में फर्स्ट क्लास मैच में शामिल किया गया। वह रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी परफॉर्मेंस के कारण चर्चा में बने रहते हैं।

Tags: उत्तर प्रदेश बनाम ओडिशा, प्रियम गर्ग, रणजी ट्रॉफी, विराट कोहली,