W,W,W,W… विजय हजारे ट्रॉफी में राहुल तेवतिया ने गेंद से, तो युवराज सिंह ने बल्ले से ढाया कहर! दोनों ने टीम इंडिया के लिए अपना दावा किया मजबूत

By Akash Ranjan On November 18th, 2022
विजय हजारे ट्रॉफी

विजय हजारे ट्रॉफी (VIJAY HAZARE TROPHY) में अरुणाचल बनाम हरियाणा के मुकाबले में राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने अपनी गेंद से कहर मचा दिया है। तो वहीं बल्लेबाज़ी में युवराज सिंह (YUVRAJ SINGH) ने शानदार शतक लगा कर टीम इंडिया (TEAM INDIA) के लिए अपना दावा मजबूत किया है।

इसी के साथ विजय हजारे ट्राॅफी में हरियाणा ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। हरियाणा ने अरूणाचल प्रदेश को 306 रन से हराकर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। क्या क्या हुआ इस मैच में आइये जानते है पूरी डिटेल्स।

यह भी पढ़ें : 6,6,4,4,4,4,4… भारतीय टीम में मौका न मिलने पर राहुल त्रिपाठी ने विजय हजारे ट्रॉफी में निकाला गुस्सा, तूफानी शतक ठोक सबकी बोलती की बंद

युवराज सिंह और चैतन्य बिश्नोई का शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की शुरुआत धाकड़ रही। दोनो सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शतक बनाया। जहाँ चैतन्य बिश्नोई ने 124 गेंदो में 16 चौके और एक छक्के की मदद से 134 रनों की पारी खेली तो उनके साथी खिलाड़ी युवराज सिंह ने 116 गेंदो में 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 131 रन बनाए। इन दोनों की शतकीय पारी की मदद से हरियाणा ने 50 ओवर में 397 का स्कोर खड़ा किया।

राहुल तेवतिया की गेंदबाजी से अरुणाचल प्रदेश चित

अरुणाचल की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 23 रन से ज्यादा नहीं बना सका। विकेटकीपर कांगशा यांगफो ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। हरियाणा की ओर से राहुल तेवतिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने दो मेडन ओवर भी फेंके। वहीं मोहित शर्मा ने 5 ओवर में 2, जयंत यादव ने 7 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए। अंशुल कंबोज और जयदीप भांभू ने एक-एक विकेट निकाला।

अरूणाचल प्रदेश बना पाया सिर्फ 97 रन

398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरूणाचल प्रदेश की शुरुआत बेहद ख़राब रही। सलामी बल्लेबाज रोहित सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पूरे पारी में अरूणाचल प्रदेश का कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को नही छू सका। अरूणाचल प्रदेश के तरफ से सबसे ज्यादा रन कामशा यांगफो ने बनाया, उन्होंने 29 गेंदो में 3 चौके की मदद से 23 रनों की पारी खेली थी।

Tags: टीम इंडिया, युवराज सिंह, राहुल तेवतिया, विजय हजारे ट्रॉफी,