Pakistan को सता रहा है अब Asia Cup 2023 के रद्द होने का डर, नुकसान से बचने के लिए तैयार कर रहा प्लान B

By Deepansha kasaudhan On May 9th, 2023
Asia Cup

पाकिस्तान का अड़ियल रवैया एक बार नहीं बल्कि कई बार देखने को मिल चुका है। इसी बीच एशिया कप (Asia Cup) के आयोजन को लेकर भी संशय की स्थिति बन चुकी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कुछ दिनों पहले खबरों में ऐसा कहा जा रहा था कि, एशिया कप (Asia Cup) को रद्द करने की तैयारी हो चुकी है। बीसीसीआई (BCCI) ने 5 देशों के अलग टूर्नामेंट की योजना बनानी शुरू कर दी है।

जो एशिया कप के रद्द होने से खाली हुई विंडो के दौरान आयोजित किया जा सकता है। अब इसी बीच खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि, पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के रद्द होने पर अपना बी प्लान भी तैयार करना शुरू कर दिया।

Asia Cup 2022: बाबर आजम और रिजवान ने नहीं इस खिलाड़ी ने ली हार की पूरी जिम्मेदारी, मांग रहा है अब माफी

पाकिस्तान को सताया Asia Cup रद्द होने का डर

सूत्रों के हवाले से आई खबरों में बताया जा रहा कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस साल सितंबर में एशिया कप रद्द होने की स्थिति में अपने प्लान बी के तहत विभिन्न बोर्डों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। सूत्रों के हवाले से आई खबरों में कहा जा रहा है कि, पीसीबी पूरे एशिया कप की मेजबानी किसी स्थान पर करना नहीं चाहता है। समय केवल दो विकल्प हैं, या तो पाकिस्तान में खेले या हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करें।

पाकिस्तान के बाहर पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर लाने के सभी प्रयासों को बर्बाद कर देगी। यह 2025 में पाकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी को भी प्रभावित करेगा, यदि एशिया कप हो जाता है, तो पाकिस्तान भारत में आईसीसी विश्व कप की तैयारी के लिए द्वपक्षीय या त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगा। इस संबंध में पीसीबी ने दक्षिण अफ्रीका, जिंबाब्वे, आयरलैंड और वेस्टइंडीज से संपर्क किया है।

Tags: एशिया कप, पाकिस्तान, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड,