Asia Cup 2022: बाबर आजम और रिजवान ने नहीं इस खिलाड़ी ने ली हार की पूरी जिम्मेदारी, मांग रहा है अब माफी

By Satyodaya On September 13th, 2022
SL vs PAK: एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान ने दोहराई अपनी पुरानी ग़लती, कैच पकड़ने के लिए आपस में भिड़े पाक खिलाडी, देखें VIDEO

Asia Cup 2022: बीते दिन दुबई में एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हार का मुंह दिखाया। पाकिस्तान की शर्मनाक हार की जिम्मेदारी खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) ने अपने ऊपर ले ली है। पाक के जबरदस्त खिलाड़ी के लिए फील्डिंग के नजरिए से एक बुरे सपने की भांति गुजरा। ऑलराउंडर ने श्रीलंका की बारे में दो बड़े महत्वपूर्ण कैच छोड़ दिए, जो कि अंत में दोनों टीमों के लिए हार का फैसला तय कर दिए। फाइनल मैच में शादाब खान ने हार के बाद इस हार की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया है।

दो बार छोड़ा कैच

Asia Cup 2022: इस खिलाड़ी ने पाक की हार की टीकरा लिया अपने सिर, खुद मांगी माफी

शादाब खान मैच के दौरान एक ओवरफ्लो को रोकने के प्रयास में फिसल गए जिस वजह से टीम के फिजियो को बुलाय अनिवार्य जांच के बाद ऑलराउंडर ठीक लग रहे थे, जिसके बाद में उन्होंने अपने कोटे के ओवर पूरा किया। फिलहाल जैसे ही पाकिस्तान ने मुकाबले को अपने पक्ष में राजपक्षे का एक महत्वपूर्ण कैच छोड़ दिया।

भानुका राजपक्षे ने एक शॉट खेला लेकिन शादाब गेंद को ठीक से समझ नहीं पाए और उल्टे चलते चलते कैच को पकड़ने में वह विफल हो गए, जिसके बाद शादाब आसिफ अली से टकराए। इसके परिणाम स्वरूप 19वें ओवर में ये कैच छूटा। हसन की गेंद पर राजपक्षे ने स्वाइप किया और शादाब जो डीप मिडविकेट पर थे और दौड़ पड़े जबकि आसिफ और अपनी बाई ओर भागे।

शादाब खान ने मांगी माफी

Asia Cup 2022: इस खिलाड़ी ने पाक की हार की टीकरा लिया अपने सिर, खुद मांगी माफी

शादाब खान ने फील्डिंग में अपने द्वारा हुई गलतियों की माफी मांगते हुए अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा कि कैच पकड़ने से मैच जीते जाते हैं, मुझे क्षमा करें। मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं। मैंने अपनी टीम को निराश किया। टीम के लिए @iNaseemShah, @HarisRauf14, @mnawaz94 सकारात्मक रहे और पूरा गेंदबाजी आक्रमण शानदार था। @iMRizwanPak ने कड़ा संघर्ष किया। पूरी टीम ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, श्रीलंका को बधाई।

ज्ञात हो कि 2 बार शादाब खान के 2 बार कैच छोड़ने की वजह से श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने 45 गेंदों में 71 रन बनाए, जिसमें मेजबानों को 170 के स्कोर तक पहुंचने में सहायता दी। 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही केवल 147 पर निपट गई।

इसे भी पढ़ें-Asia Cup 2022: इन 5 खिलाड़ियों ने एशिया कप में अपने प्रदर्शन से मचा दिया तहलका, टी20 वर्ल्ड कप में करेंगे कारनामा

Tags: पाकिस्तान, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, श्रीलंका,