Asia Cup 2023 को लेकर जल्द लिया जाएगा बड़ा फैसला, बीसीसीआई सूत्र से सामने आई ये बड़ी जानकारी

By Deepansha kasaudhan On May 20th, 2023
Asia Cup

अगले महीने एशिया कप (Asia Cup) होने जा रहा है, जिसको लेकर इन दिनों अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही है। एशिया कप (Asia Cup) को लेकर असमंजस की स्थिति लगातार बनी हुई है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने अभी तक इस मामले पर कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के आयोजन के बारे में अगले आगामी 2 सप्ताह के भीतर निर्णय लेने की उम्मीद जताई जा रही है। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि, अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। हम एशिया कप (Asia Cup) पर अगले 2 सप्ताह में फैसला कर लेंगे।

Asia Cup 2023 को लेकर आई सबसे बड़ी खबर, Pakistan से छिन सकती हैं मेजबानी, BCCI को मिल गई बहुत बड़ी जीत

Asia Cup को लेकर जल्द लिया जाएगा फैसला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी जा कर आए हैं। उन्होंने एसीसी के सदस्यों के साथ पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। सूत्रों के हवाले से आई खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि, अधिकांश सदस्य देश इस मुद्दे का एक सौहार्दपूर्ण और समय पर समाधान चाहते हैं, क्योंकि टूर्नामेंट अपने समय के कारण बहुत महत्व रखता है।

सूत्रों ने यह भी कहा कि, एशिया कप से टीम को विश्व कप की तैयारी करने में मदद मिलेगी। इसलिए इस मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान करना और भी महत्वपूर्ण है। सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों में कहा जा रहा है कि, अगर भारत पाकिस्तान में खेलने के खिलाफ फैसला करता है तो पाकिस्तान भारत में नहीं खेलेगा, चाहे वह एसीसी या आईसीसी इवेंट हो।

भारत सहित सदस्य देशों के 2 सप्ताह के भीतर एशिया कप में भागीदारी पर स्पष्ट रूप के साथ आने की उम्मीद है। पीसीबी ने यह भी कहा कि, यदि इवेंट को दूसरे देश में ट्रांसफर किया जाता है तो वह टूर्नामेंट से हट जाएगा। हालांकि अब ये देखना है कि इस मामले में क्या फैसला आता है।

Tags: एशिया कप, पाकिस्तान, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, भारत,