पीसीबी के अध्यक्ष रमीज रजा अब बीसीसीआई को इस बात की दे रहे हैं धमकी, अमीर बोर्ड बनने का देख रहे हैं सपना

By Tanu Chaturvedi On November 26th, 2022
रमीज राजा

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते राजनीति के कारण कुछ खराब हो गए हैं। इसको लेकर टीमें एक दूसरे के यहां जाकर मैच खेलना पसंद नहीं करते हैं। आईसीसी ट्रॉफी के दौरान इन दोनों टीमों को एक साथ खेलते हुए देख पाते हैं हालांकि आने वाले सालों में यह भी मुश्किल होने वाला है। अगले साल एशिया कप पाकिस्तान में हैं। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप भारत में हैं। भारत पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा का साफ कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो वह भी यही करेंगे।

पाकिस्तान दौरे को लेकर बोले रमीज राजा

रमीज राजा ने पाकिस्तान दौरे की तस्वीर को साफ करते हुए अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा,

‘हमारा इरादा साफ है, अगर भारतीय टीम यहां आएगी तो ही पाकिस्तानी टीम भारत जायेगी और वर्ल्ड कप में खेलेगी। अगर वह नहीं आते हैं तो खेले वर्ल्ड कप हमारे बिना। हम भी अब कड़ा रुख इख्तियार करेंगे। हमारी टीम अच्छा खेल दिखा रही है। मैंने हमेशा कहा है कि हमें अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार की जरूरत है और ऐसा तभी होगा जब हमारी टीम अच्छा खेलेगी। साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में हमने भारत को हराया, एशिया कप 2022 में हमने भारत को हराया। एक साल के अंतराल में हमने दो बार एक बिलियन डॉलर की टीम को हराया है।’

एशिया कप के लिए पाकिस्तान गए था भारत

आपको बता दें, कि आखिरी बार साल 2008 एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। वहीं, पाकिस्तान की टीम आखिरी बार 2016 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी। एशिया कप के अलावा पाकिस्तान को 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी की भी मेजबानी करनी है। साल 2008 के बाद पहली बार पाकिस्तान आईसीसी के टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है। इसको लेकर काफी बयान बाजी के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह फैसला सरकार लेगी, जब टूर्नामेंट होगा।

 

Tags: एशिया कप, टीम इंडिया, रमीज राजा, वनडे वर्ल्ड कप,