वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले कप्तान बदल सकती हैं ये 3 टीमें, पिछले टूर्नामेंट्स में भी बुरी तरह हो गई थी फेल

By Tanu Chaturvedi On January 31st, 2023
वनडे वर्ल्ड कप

टीम इंडिया और टीम न्यूजीलैंड के बीच कल वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला होना है। दो मुकाबलों में टीम इंडिया की जीत हुई है। वर्ल्ड चैंपियनशिप के अलावा भारत में साल 2023 का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप होना है, इसकी तैयारियां कई टीमों ने शुरू भी कर दी हैं। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसी टीमों के बारे में जो इस साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपने कप्तानों को बदल सकती हैं।

पाकिस्तान

इस लिस्ट में पहला नाम है पाकिस्तान का। पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप का खिताब टीम अपने नाम नहीं कर पाई थी। इसके अलावा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम से भी पाकिस्तान टीम हार चुकी है, इसलिए कप्तान बाबर आजम से वनडे वर्ल्ड कप की कप्तानी छीनी जा सकती है।

साउथ अफ्रीका

कप्तान बदलने की लिस्ट में एक नाम है साउथ अफ्रीका टीम का। साउथ अफ्रीका की टीम की  वाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी का भार टेम्बा बावूमा संभाल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट एक्सपर्ट्स और मीडिया में यह बात हो रही है कि कप्तान टेम्बा बावुमा अपनी टीम को फ्रंट से लीड नहीं कर सके हैं। बड़े टूर्नामेंट में उनके बैट से रन नहीं निकले ऐसे में अब टीम की कप्तानी किसी दूसरे अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम एक भी बार वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन नहीं रही है।

वेस्टइंडीज

इस लिस्ट में तीसरी टीम का नाम है वेस्टइंडीज का। वेस्टइंडीज की टीम टी20 सीरीज में टीम इंडिया से हार गई थी। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का परफॉर्मेंस प्रशंसनीय नहीं रहा था। टीम के कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने कप्तानी छोड़ दी थी, इसके बाद टीम किसी नए और अच्छे कप्तान की तलाश कर रही है। निकोलस पूरन से पहले टीम की कप्तानी कायरन पोलार्ड के पास थी।

 

Tags: वनडे वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप 2023, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका,