बाबर आजम और विराट कोहली में से कौन है सर्वश्रेष्ठ, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अपने जवाब से सबको चौंकाया

By Tanu Chaturvedi On January 29th, 2023
बाबर आजम

भारत और पाकिस्तान की बात मैच में हो तो फैंस का पूरा ध्यान अपने आप गेम पर आ जाता है। फैंस हमेश टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तुलना करते रहते हैं। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कुछ बातें कही हैं।

सलमान बट ने कही ये बात

सलमान बट ने बाबर आजम के लिए कुछ बातें कही हैं। सलमान बट ने कहा

‘दोनों वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं और शानदार प्रदर्शन करते हैं लेकिन विराट कोहली अपने करियर के जिस मोड़ पर अभी हैं वहां इन दोनों की तुलना नहीं हो सकती। कोहली ने 74 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं और ये सारे शतक उन्होंने सिर्फ तीन साल में नहीं लगाए। इससे आप उनके प्रदर्शन की धमक को महसूस कर सकते हैं।’

सलामान बट ने कहा,

‘हर क्रिकेटर की जिंदगी में एक वक्त होता है जब वह शानदार प्रदर्शन करता है, फिर वह संघर्ष करने लगता है। बाबर अभी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वह और बेहतर होंगे। हम उन्हें महान बनते देखना चाहते हैं। पाकिस्तान के ज्यादातर रोल मॉडल जोरदार क्रिकेट खेलते हैं पर उनमें लय नहीं होती। लंबे वक्त के बाद हमें बाबर जैसा टॉप क्लास क्रिकेटर मिला है। उसका आनंद लीजिए, उस पर दबाव मत बढ़ाइये। कोई तुलना नहीं है। यह वसीम अकरम और शाहीन अफरीदी से तुलना करने जैसी बात है। यह सही नहीं है।’

बाबर आजम को मिला खिताब

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने साल 2022 में शानदार पारी खेली। उन्हें आईसीसी से साल 2022 के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी और वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्हें टेस्ट और वन-डे टीम ऑफ द ईयर में भी चुना गया है। जहां उन्हें एकदिवसीय टीम की कमान भी सौंपी गई है। इसके साथ ही बाबर अपनी पाकिस्तान टीम की कप्तानी को संभाल रहे हैं।

 

 

Tags: बाबर आजम, विराट कोहली, सलमान बट,