विराट कोहली और बाबर आजम में कौन है बेस्ट, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोटिंग ने बताया कौन है सर्वश्रेष्ठ

By Tanu Chaturvedi On January 29th, 2023
बाबर आजम

भारत पाकिस्तान की बात मैच में हो तो फैंस का ध्यान अपने आप गेम पर आ जाता है। फैंस हमेशा टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तुलना करते रहते हैं। इसको लेकर आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है, जिससे क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है।

दरअसल, हाल ही में आईसीसी अवार्ड्स की घोषणा हुई थी, जिसमें टी20, टेस्ट और वनडे प्लेइंग 11 के अलावा आईसीसी ने बेस्ट प्लेयर्स के अवार्ड्स भी दिए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने बाबर और विराट कोहली को लेकर जो कहा वो काफी चौंकाने वाला है।

रिकी पोंटिग ने कही ये बात

आईसीसी अवार्ड्स के बाद रिकी पोंटिग ने डिजिटल शो द आईसीसी रिव्यू में पाकिस्तान बल्लेबाज बाबर आजम की तारीफ की। लेकिन वहीं उन्होंने आजम को अपनी कुछ गलतियों को सुधारने सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि

‘तकनीकी रूप से वह बहुत अच्छे हैं। उनके पास अलग अलग परस्थितियों में खेलने की क्षमता है। वह स्पिन और पेस बॉलिंग को बहुत अच्छे से खेलता है। दुनिया भर की अलग-अलग स्थितियों में वह ढलने में भी काबिल है। यही महान खिलाड़ियों को अच्छे खिलाड़ियों से अलग बनाता है। मानसिक तौर पर महान खिलाड़ी बेहद मजबूत होते हैं। सिर्फ देखना यह होता है कि वह वनडे में पारी को कैसे कंट्रोल करता है। कितनी देर तक टेस्ट मैच में क्रीज पर टिकता है और जब रन बनाने की जरूरत होती है तो क्या टेक्नीक अपनाता है।’

बाबर आजम को मिले ये अवार्ड्स

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने साल 2022 में शानदार पारी खेली। उन्हें आईसीसी से साल 2022 के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी और वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्हें टेस्ट और वन-डे टीम ऑफ द ईयर में भी चुना गया है। जहां उन्हें एकदिवसीय टीम की कमान भी सौंपी गई है।

 

Tags: आईसीसी, बाबर आजम, रिकी पोंटिग, विराट कोहली,