लगातार फ्लॉप हो रहे सूर्यकुमार यादव की तारीफ में कप्तान रोहित शर्मा ने कही अजीबोगरीब बात, फैंस सुनकर रह जायेंगे हैरान

By Tanu Chaturvedi On January 26th, 2023
सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शानदार पारी खेली है। दरअसल, इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और उनके सहयोगी ओपनर शुभमन गिल दोनों ने शतकीय पारी खेली है। टीम के लिए मजबूत स्कोर की नींव रखने में टीम ने अहम भूमिका निभाई। वहीं सूर्यकुमार यादव के लिए भी कुछ बातें कही हैं।

रोहित शर्मा ने सूर्या के लिए कही ये बात

न्यूजीलैंड सीरीज में 30वां वनडे शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा,

‘भले ही मेरे बल्ले से तीन साल में यह पहला शतक निकला हो लेकिन ये भी पता होना चाहिए कि मैने इस दौरान सिर्फ 12 वनडे ही खेले हैं। प्रसारण के दौरान बार-बार यह दिखाया गया कि तीन साल में पहला शतक है, लेकिन कभी कभी वो चीज भी ध्यान देना चाहिये। प्रसारक को भी सही चीज दिखाना चाहिये।’

न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 रन बनाकर विकेट गंवाने वाले सूर्यकुमार यादव को लेकर उन्होंने कहा,

‘हम पिछले साल काफी टी20 क्रिकेट खेला है और इस फॉर्मेट में वर्तमान में कोई भी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से बेहतर नजर नहीं आता। सूर्यकुमार यादव ने दो सेंचुरी लगाई हैं। मुझे नहीं लगता कि किसी और ने ऐसा किया है।’

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही शानदार पारी खेल रहे हैं। सूर्यकुमार यादव  मैदान में 360 डिग्री बॉल खेलने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं, शार्दुल ठाकुर, शुभमन गिल ने प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया है।

कप्तान रोहित शर्मा ने की शिकायत

कप्तान रोहित के बल्ले से निकला ये शतक तीन साल बाद आया है। मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में अलग-अलग कारणों की वजह से वो ज्यादा वनडे मैच नहीं खेल पाए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 12 मैच ही खेले हैं। उन्होंने प्रसारकों के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस बात को भी दिखाया जाना चाहिए कि मैंने तीन साल में कितने वनडे खेले हैं।

Tags: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव,