रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले बताया कब वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह, फैंस को दे डाली बड़ी खुशखबरी

By Tanu Chaturvedi On January 26th, 2023
रोहित शर्मा

टीम इंडिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड सीरीज का वनडे मैच खेला है। इसमें कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाकर शानदार पारी खेली है। अपनी पारी के बाद कप्तान की काफी तारीफ हो रही है। कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पारी के साथ-साथ टीम से दूर चल रहे खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को लेकर भी कुछ बात कही है। आइए आपको बताते हैं क्या बोले रोहित शर्मा…

जसप्रीत बुमराह को लेकर बोले कप्तान रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के फिटनेस पर बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘मुझे उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह आखिरी के दो टेस्ट मैच खेलेगा लेकिन फिर से हम उसके साथ कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। पीठ की चोटें हमेशा गंभीर होती हैं। उसके बाद भी हमारे पास काफी क्रिकेट आ रहा है, हम देखेंगे, हम निगरानी करेंगे। हम एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में डॉक्टरों और फिजियो के साथ लगातार संपर्क में हैं और लगातार उनकी बात सुन रहे हैं।’

रोहित शर्मा ने अपने मैच के बाद कही ये बात

रोहित शर्मा काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। वह वनडे में शानदार परफॉर्मेंस नहीं दे पा रहे थे, इसको लेकर बीसीसीआई पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि

‘तीन साल काफी लगते हैं लेकिन मैंने तीन साल में सिर्फ 12 वनडे खेले हैं। आप लोगों को पता होना चाहिए कि क्या हो रहा है। इस चीज को प्रसारण पर दिखाया गया था। कभी-कभी हमें सही चीजें भी दिखानी पड़ती हैं। पिछले पूरे साल हमने वनडे क्रिकेट नहीं खेला, हम टी20 क्रिकेट पर काफी ध्यान दे रहे थे। कभी कभी वो चीज़ भी ध्यान देना चाहिए, ब्रॉडकास्टर को भी सही चीज़ दिखाना चाहिए।’

उन्होंने कहा

‘पिछले साल कोई भी वनडे मैच नहीं था और फिर पिछले 18 महीनों में ज्यादातर समय हमने टी20 क्रिकेट खेला है और टी20 क्रिकेट में फिलहाल सूर्यकुमार यादव से अच्छा कोई बल्लेबाज नहीं है। उसने दो शतक लगाए हैं और मुझे नहीं लगता कि किसी और के पास है। चोटिल होने के बाद से मैंने दो टेस्ट खेले हैं, इसलिए आपको इसे परिप्रेक्ष्य में रखना होगा।’

Tags: जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव,