रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में रच सकते हैं एक नया इतिहास, दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को छोड़ देंगे पीछे

By Tanu Chaturvedi On January 17th, 2023
रोहित शर्मा

टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ सीरीज के बाद न्यूजीलैंड सीरीज खेलनी है। इसका पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में होना है। पहला वनडे इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस देगें। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस करने वाले हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी के बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका सीरीज में वनडे मैच के दौरान शानदार एकतरफा पारी खेली है।

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सीरीज में खेली शानदार पारी

श्रीलंका सीरीज में रोहित ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 42 रन की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इस दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के घरेलू सरजमीं पर वनडे इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स के रिकॉर्ड की बराबरी की। टीम इंडिया के पास रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी को किया पीछे

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार पारी खेली। 42 रन की पारी खेल साउथ अफ्रीका के दिग्गज बैटर एबी डिविलयर्स को पीछे कर दिया है। एबी डिविलियर्स ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 9577 रन बनाए हैं। रोहित के वनडे इंटरनेशनल मैच में 9596 रन हो गए हैं। हिटमैन वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा काफी फ्लॉप नजर आए हैं। रोहित शर्मा कप्तानी संभालने के साथ अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे, इसलिए उन्हें कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। श्रीलंका सीरीज में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा परफॉर्मेंस कर उन्होंने खुद को धोनी के बराबर कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी को पीछे कर दिया है। वह न्यूजीलैंड सीरीज में भी ऐसा ही शानदार परफॉर्मेंस देंगे। इससे अगली सीरीज भी भारत के नाम हो सके।

Tags: न्यूजीलैंड सीरीज, रोहित शर्मा,