विराट कोहली ने ODI क्रिकेट के खेल में कर दिया बहुत बड़ा बदलाव, स्ट्रॉइक रेट ने कर दिया सबसे बड़ा खुलासा

By Adeeba Siddiqui On January 17th, 2023
विराट कोहली

विराट कोहली: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का अंत हो चुका है और इस सीरीज में भारतीय टीम ने पूर्ण बहुमत से जीत अपने नाम की है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बीते दिन यानी 15 जनवरी की खेला गया था जिसमें भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था. इस मैच में टीम के लिए सबसे किफायती प्रदर्शन धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने किया था.

विराट कोहली ने इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेली और अपने करियर का 74वां शतक जड़ डाला. ये विराट कोहली के वनडे करियर का 46वां शतक रहा. मैच में इतने शानदार प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल हुआ जिसके बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया.

विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम की ओर से श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज विराट कोहली की हार तरफ तारीफें की जा रही है. कोहली ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे थे. विराट को अपने इस शानदार प्रदर्शन के किए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला. इसके बाद उन्होंने बयान दिया और कुछ बातें कही. विराट ने कहा,

“मेरी मानसिकता टीम को मजबूत स्थिति में लाने की है”

विराट कोहली ने इस मैच में 110 गेंदों का सामना करते हुए 166 रनों की शतकीय पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 150.91 का रहा और उनके बल्ले से 13 चौके और 8 छक्के देखने मिले.

कोहली का कमाल का प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली ने अपना जलवा भरपूर बिखेरा है. उन्होंने इस सीरीज के तीनों मैचों में अपना कमाल दिखाया और सबको प्रभावित किया. तीन मैचों की तीनों पारियों को मिला कर देखा जाए तो उन्होंने 141.50 के औसत और 171.5 के स्ट्राइक रेट के साथ 283 रन जड़े.  कोहली ने पहले और दूसरे मैच में शतकीय पारी खेली और इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने मैच के बाद कहा,

“मेरी मानसिकता की मदद करना है. टीम को मजबूत स्थिति में लाने की है. मैं बेहतर करने की कोशिश करता हूं. जिससे मुझे मदद मिलती है. जब से ब्रेक से वापस आया हूं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं और मुझे मुकाम हासिल करने की कोई भी लालसा नहीं है. आज मैं उस स्थान पर बल्लेबाजी करके बेहद खुश था. मैं अच्छा क्रिकेट खेल रहा हूं.”

Tags: विराट कोहली,