जसप्रीत बुमराह की कमी अब भारतीय टीम ने इस खिलाड़ी ने कर दी पूरी, अकेले दमपर पलट देता है पूरा मुकाबला

By Adeeba Siddiqui On January 16th, 2023
मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज: भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ियों को बेहतरीन फॉर्म देखने मिला. यही वजह रही इन खिलाड़ियों के जबरदस्त फॉर्म और प्रदर्शन ने भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ पूर्ण बहुमत से सीरीज अपने नाम करने में सहायता की. बीते दिन यानी 15 जनवरी को खेले हुए इस वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम के युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने घातक फॉर्म और प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.

मोहम्मद सिराज ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की जिसने श्रीलंका के बल्लेबाजों को ज्यादा देर पिच पर टिकने ही नहीं दिया. यही वजह थी की 391 रनों के लक्ष्य को चेज करने उतरी श्रीलंका की टीम पूरी तरह फ्लॉप हुई. इसके बाद भारतीय टीम को 317 रनों से बड़ी जीत हासिल हुई.

आगामी टूर्नामेंट में निभाएंगे बड़ी भूमिका

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने प्रदर्शन से इस कदर सबको दीवाना किया है की भारत के साल 2023 के आगामी टूर्नामेंट में तो स्क्वाड में इनकी जगह पक्की ही हो गई है. एशिया कप 2023 में और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद सिराज एक अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. अपने इस किफायती प्रदर्शन से वो भारतीय टीम को खिताब के करीब ले जाने और जीतने में पूर्ण सहयोग करते नजर आएंगे.

10 ओवर में हासिल किए 4 विकेट

भारत और श्रीलंका के बेच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम।के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन कबीले तारीफ रहा. उन्होंने सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजों के आगे 10 ओवर डाले और इनमें उन्होंने महज 33 रन लुटाए और बदले में 4 विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद सिराज का ये फॉर्म भारतीय टीम के लिए और उनके फैंस के लिए काफी खुशी की बात है और हर तरफ उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस करने को तैयार

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज फिलहाल अपने घातक प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित कर रहे हैं और अपनी प्रतिभा से सबको वाकिफ करा रहे हैं. ऐसे में उनके इस फॉर्म को देखते हुए एक बात तो साफ है की वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इनकी जगह भारतीय टीम में फिक्स्ड है. वहीं मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम के लिए इतना किफायती प्रदर्शन किया है की उन्होंने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी टीम में महसूस ही नहीं होने दी. बुमराह चोट के कारण लंबे समय से टीम से दूरी बनाए हुए हैं.

Tags: मोहम्मद सिराज,