निकोलस पूरन ने टी20 विश्व कप में हार की जिम्मेदारी लेते हुए लिया कप्तानी से संन्यास, टीम को लगा बहुत बड़ा झटका

By Tanu Chaturvedi On November 23rd, 2022
वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन

टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) में वेस्टइंडीज की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें पूरन ने अपने इस्तीफे में कहा है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ रहे हैं। टीम वेस्टइंडीज दो बार की विश्व विजेता ये टीम क्वालीफायर राउंड में ही बाहर हो गई थी और सुपर-12 में भी नहीं आ सकी थी।

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने छोड़ी कप्तानी

आपको बता दें टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन मई में टीम के कप्तान बने थे। कायरन पोलार्ड के संन्यास लेने के बाद निकोलस पूरन को विंडीज का कप्तान बनाया गया था। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पूरन के हवाले से लिखा है,

“मैंने काफी कुछ सोचने के बाद टी20 विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।  मैंने काफी सम्मान के साथ ये पद संभाला था और बीते समय में अपना सब कुछ झोंक दिया था। टी20 वर्ल्ड कप वो चीज है जो हमारे बारे में असलियत नहीं बताता है और मैं आने वाली रिव्यू प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए तैयार हूं। हम दोबारा से पूरी टीम बनाएं इसके लिए कई महीने हैं. मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज को समय देना चाहता हूं कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मार्च में होने वाली सीरीज के लिए तैयार कर ले।”

इसके बाद पूरन ने अपने संन्यास को लेकर कहा

“वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की टीमों की कप्तानी छोड़ने मुझे लगता है कि ये टीम के हित में है और मेरे हित में भी है। मेरा ध्यान इस बात पर है कि मैं कैसे एक खिलाड़ी के तौर पर टीम में योगदान दे सकता हूं। मैं चाहता हूं कि हम एक सफल टीम बनें। मैं इस काम में सबसे ज्यादा योगदान लगातार रन बनाकर दे सकता हूं।”

आपको बता दें वेस्टइंडीज पहली टीम थी जिसने दो बार टी20 विश्वकप की ट्रॉफी उठाई थी।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, निकोलस पूरन, वेस्टइंडीज टीम,