हार्दिक पांड्या ने कप्तान बनते ही सुधारी रोहित शर्मा की 3 बहुत बड़ी गलतियां, सही राह पर लौटी भारतीय टीम

By Tanu Chaturvedi On November 22nd, 2022
हार्दिक पांड्या

टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) में टीम इंडिया (Team India) को मिली हार के बाद टी20 में न्यूजीलैंड  (IND VS NZ) के खिलाफ 3 मैचों के लिए कप्तान बने हार्दिक पांड्या ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा की गलतियों को ठीक करके कुछ सुधार और बदलाव किए हैं। हार्दिक ने टीम इंडिया में 2 नए खिलाड़ियों को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है।

चहल को दी टीम में जगह

हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) ने टीम इंडिया के लिए तीन मुख्य बदलाव टीम में किए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के शानदार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को नहीं चुनने की गलती नहीं की। हार्दिक पांड्या ने चहल को मैच मे मौका दिया और उन्होंने चार ओवर्स में 26 रन देकर दो विकेट लिए। रोहित शर्मा ने चहल को टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया था इस कारण उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।

ईशान और ऋषभ ने की सलामी बल्लेबाज

टी20 न्यूजीलैंड सीरीज के कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में ईशान किशन और ऋषभ पंत को सलामी बल्लेबाजी के लिए उतारा। टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने खराब प्रदर्शन किया लेकिन हर मैच में वो ही सलामी बल्लेबाजी कर रहे थे। साथ ही सूर्यकुमार बल्लेबाज ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम का नाम रौशन किया।

टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा एक खास खिलाड़ी बनकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे। कुछ सीरीज में ही अच्छा करने के बाद टी20 स्कॉयड में खिलाड़ी का चयन हो गया था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने महज एक मैच में दीपक हुड्डा को जगह दी थी, दीपक हुड्डा उस मैच में महज जीरो पर ही आउट हो गए थे लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने खिलाड़ी को सही जगह देकर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की है।

Tags: ईशान किशन, टीम इंडिया, न्यूजीलैंड, हार्दिक पांडया,