टी20 विश्व कप 2022 से पहले पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका, टीम का अहम खिलाड़ी हुआ हॉस्पिटल में भर्ती

By Satyodaya On September 29th, 2022
मैच से पहली ही बिगड़ी Naseem Shah की तबियत, हॉस्पिटल में हुए भर्ती

पाकिस्तान क्रिकेट टीम से खबर सामने आई है कि नसीम शाह (Naseem Shah) की अचानक से तबीयत खराब हो गई है, जिसकी वजह से उनको मंगलवार के दिन लाहौर के हॉस्पिटल ले जाया गया। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें T20 में नसीम शाह (Naseem Shah) की खेलने की संभावना थी, लेकिन एकदम से तबीयत बिगड़ जाने की वजह से वह 5 वें T20 मैच के बाहर हो चुके हैं।

Naseem Shah को क्या हुआ अचानक

अब सवाल यह उठता है कि अचानक ऐसा क्या हो गया जो उनको हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। सूत्रों के अनुसार उन्हें तेज बुखार और उसके बाद सीने में जकड़न जैसी तबीयत बिगड़ती देख नहीं इनको हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी पेसर की हालत इतनी खराब थी कि वह मंगलवार को पूरा दिन अपने रूम से बाहर भी नहीं निकल पाए थे।

उनकी हालत पहले बिगड़ी और बिगड़ने के बाद बिगड़ते बिगड़ते और अधिक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल में उनका डेंगू टेस्ट किया गया और इलाज के लिए उनको प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

T20 मैच से बाहर

पाकिस्तान के लिए नसीम शाह (Naseem Shah) पांचवी T20 मैच में खेलने की संभावना थी। पर अब वह इससे बाहर हो चुके हैं। यही नहीं आखिरी दो T20 मैचों में भी वह खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला उनकी सेहत के हिसाब से ही किया जाएगा। ज्ञात हो कि नसीम शाह (Naseem Shah) को कराची में खेले सीरीज के पहले 4 मैच से आराम दिया गया था। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच T20 की सीरीज के पहले चार मैच करांची में खेले जा चुके।

फिलहाल बाकी के तीन मुकाबलों का आयोजन लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना है। यह सीरीज दोनों टीमों के बीच 2-2 की बराबरी पर है। ऐसे में सीरीज कौन जीतेगा इस पर फैसला होना बाकी है। अभी यहां बाकी बचे तीन मैच में से दो मैच जो टीम जीतेगी। वह विनर होगी दोनों टीमों के पहले चार मैच में प्रदर्शन को ध्यान में रखने के बाद भी की बड़ी दावेदार पाकिस्तान के मुकाबले इंग्लैंड की टीम ही लग रही है।

इसे भी पढ़ें-Mohammed Shami को कोविड होने से परेशान लोग, रैप के अंदाज में खिलाड़ी ने दिया हेल्थ अपडेट, वीडियो हुआ वायरल

Tags: नसीम शाह, पाकिस्तान क्रिकेट टीम,