5 खिलाड़ी जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मचाएंगे तहलका, बल्ले और बॉल दोनो से दिखाएंगे दम

By Satyodaya On September 29th, 2022
Top 5 Batsman Of T20: ये 5 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मचाएंगे तहलका, बल्ले और बॉल से दिखाएंगे दम

Top 5 Batsman Of T20: 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है। इस टूर्नामेंट में पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने इंटरनेशनल के टॉप 5 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं। इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी को भी स्थान मिला है, तो वहीं पाकिस्तान अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को जगह मिली है।

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी इसमें शामिल हैं। मार्क वॉ ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि वास्तव में सारे प्रारूपों में एक शानदार गेंदबाज है। टी-20 क्रिकेट में विकेट लेने की क्षमता उम्र में अद्भुत है।

शाहीन अफरीदी

गेंदबाज शाहीन अफरीदी

पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी उन्होंने जगह दी है। शाहीन अफरीदी पिछले t20 वर्ल्ड कप में बहुत सफल रहे थे।

राशिद खान

राशिद खान

मार्क वॉ ने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को लिस्ट में शामिल किया। राशिद खान पर उन्होंने कहा कि वह सारे टूर्नामेंट खेलते हैं वह एक ऐसे प्लेयर हैं जो चार ओवर फेंकने वाले हैं। वह शायद दो या तीन विकेट हासिल करेंगे और लगभग 20 रन के आसपास खर्च कर पाएंगे।

जोस बटलर

जोस बटलर

जोस बटलर को भी मार्क वॉ ने इन खिलाड़ियों के बीच रखा है। मैंने कहा कि मुझे लगता है कि बटलर टी20 वर्ल्ड कप में एक नंबर के बल्लेबाज है वह गेंद का क्लीन स्ट्राइकर है हमने उन्हें सारे टूर्नामेंट में देखा है।

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल

आखरी नाम ग्लेन मैक्सवेल का है, जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हैं। उनकाे लेकर मार्क वॉ ने उनके लिए कहा कि ग्लेन मैक्सवेल उस तरह के खिलाड़ी हैं, जो आपको बल्ले से गेम जिता सकते हैं गेम के साथ उन्हें कम आंका जाता है।

इसे भी पढ़ें-भुवनेश्वर कुमार ने यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर चयनकर्ताओं को किया परेशान, अब चाहकर भी कोई टीम से नहीं निकाल पाएगा बाहर

Tags: ग्लेन मैक्सवेल, जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, मार्क वॉ, राशिद खान, शाहीन अफरीदी,