भुवनेश्वर कुमार ने यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर चयनकर्ताओं को किया परेशान, अब चाहकर भी कोई टीम से नहीं निकाल पाएगा बाहर

By Twinkle Chaturvedi On September 28th, 2022
भुवनेश्वर कुमार ने यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर चयनकर्ताओं को किया परेशान, अब चाहकर भी कोई टीम से नहीं निकाल पाएगा बाहर

भुवनेश्वर कुमार (BHUVANESHWAR KUMAR) का हालिया प्रदर्शन भारतीय टीम और फैंस के लिए किसी सिरदर्द से कम नही हैं। चाहकर भी भुवी अपने रिद्दम में वापस नहीं आ पा रहे हैं। एशिया कप (ASIA CUP)  से उनका और 19वें ओवर का विवाद अब तक थमा नहीं हैं। भुवी आज कल अपने स्पेल में 50 रन के आस-पास का आंकड़ा भी पार करते हुए नजर आ रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) से पहले भारत (INDIA)  के अहम गेंदबाज का ऐसा प्रदर्शन चिंता की बात हैं। आज कल भुवी के बारे में बात करते हुए उनका खराब प्रदर्शन ही आंखो के सामने आ जाता हैं।

लेकिन आपको पता हैं भुवी ने अपने खराब प्रदर्शन के चलते एक बड़ा रिकॉर्ड नाम कर लिया हैं जो की काफी ज्यादा शानदार हैं। और सबसे बड़ी बात यह हैं कि इसके चलते उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जा सकता हैं। आइए आपको बताते हैं-

भुवनेश्वर कुमार ने अपने नाम किया यह खास रिकॉर्ड

भुवनेश्वर कुमार (BHUVANESHWAR KUMAR) भारत के लिए नए गेंद से शुरूआत और अंतिम ओवरों के लिए भारत के सफल गेंदबाज हैं। लेकिन हाल ही में एशिया कप के दौरान से हमें वह भुवी नहीं दिखा जो डेथ गेंदबाजी में माहिर था। अब तो भुवी का पावरप्ले का प्रदर्शन भी डगमगाता हुआ नजर आ रहा हैं। भारत को अपने पिछले मुकाबलों में मिली हार की वजह उनकी गेंदबाजी रही हैं।

हम ऐसा अक्सर देखते हैं कोई अच्छा खेलता हैं तो उसकी तारीफ और अगर कहीं बेकार हुआ तो ट्रोल होना शुरू हो जाता हैं। लेकिन हमें कभी भी उनके योगदान को नहीं भूलना चाहिए। भुवी ने अपने प्रदर्शन से भारत को कई मैच जीतवाए हैं। वहीं उनकी शानदार वापसी भी जल्द ही हम देखने वाले हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने इस साल में अब तक 24 टी20 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होने 7.2 की इकॉनमी से 32 विकेट अपने नाम किए हैं। जो की इस साल किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा टी20 में लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। वहीं भुवी ने एक साल में सबसे ज्यादा विकटें लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया हैं।

इन गेंदबाजों ने एक साल में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

भुवनेश्वर कुमार- 32 विकेट, साल 2022

एंड्रयू टाई- 31 विकेट, साल 2021

जसप्रीत बुमराह- 28 विकेट, 2016

मुस्तफिजुर रहमान- 28 विकेट, साल 2021

जोशुआ लिटिल- 28 विकेट, साल 2022

टी20 वर्ल्ड कप में भुवी करेंगे शानदार वापसी

भुवनेश्वर कुमार का हाल का प्रदर्शन खास नहीं हैं। भुवनेश्वर कुमार साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ब्रेक पर हैं। वह एनसीए में रिहैब में रहेंगे। यह ब्रेक भुवी के लिए फायदेमंद रह सकता हैं। भुवी वापसी करने में माहिर हैं। हम सबको उनके वापसी का इंतजार हैं। और वह वापसी हमें टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दिख सकती हैं। भुवी को बस अपने ऊपर थोड़ा काम करने की जरूरत हैं। वह जिसमें माहिर हैं उन पर उन्हें विशेष रूप से ध्यान देकर उसे और बेहतर बनाना होगा।

 

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, भुवनेश्वर कुमार,