भारतीय टीम को मिला बतौर फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी का विकल्प, आकड़े बता रहे हैं इस खिलाड़ी को अगला सुपरस्टार
फिनिशर का रोल क्रिकेट में बहुत ज्यादा अहम होता है. दिग्गज कप्तान और महान फिनिशर रहे महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद से ही भारतीय टीम (INDIAN TEAM) एक फिनिशर की तलाश कर रही है. ऋषभ पंत (RISHABH PANT) और हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) को मौका मिला, लेकिन वो सफल नहीं हुए हैं. अब घरेलू क्रिकेट में एक खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) का विकल्प बनकर उभरा है. जिसे अगला सुपरस्टार भी बताया जा रहा है.
भारतीय टीम को मिला महेंद्र सिंह धोनी का विकल्प
15 अगस्त 2020 को दिग्गज कप्तान और खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) ने संन्यास की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद से भारतीय टीम एक फिनिशर की तलाश कर रही थी. इस स्थान के लिए ऋषभ पंत, हार्दिक पांडया और रविंद्र जडेजा को आजमाया गया. लेकिन तीनों ही इस अहम भूमिका को निभा सके. रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) इस रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं, लेकिन वो भी धोनी का विकल्प नहीं नजर आ रहे हैं.
ऐसे में वो तलाश चल रही है. जिसमें अब वेंकटेश अय्यर (VENKATESH IYER) को भी मौका दिया जा रहा है. घरेलू क्रिकेट में लेकिन अब एक खिलाड़ी ऐसा नजर आ रहा है, जो धोनी की जगह ले सकता है. तमिलनाडु के ऑलराउडर खिलाड़ी शाहरुख खान जिस अंदाज में खेल रहे हैं. वो अगले भारतीय टीम के सुपरस्टार बन सकते हैं.
आकड़े बता रहें हैं शाहरूख खान को अगला सुपरस्टार
बात करें अगर शाहरुख खान (SHAHRUKH KHAN) के रिकॉर्ड की तो उन्होंने अब 50 टी20 मैच खेला है. जिसमें 136.40 की स्टाइक रेट से 547 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 25 मैच खेले हैं. जिसमें 44 के औसत और 110.75 के स्टाइक रेट से 484 रन बनाए हैं. जिस अंदाज में वो बड़े शॉट खेलते हैं उसके बाद उन्हें दिग्गज खिलाड़ी शानदार फिनिशर करार देते हैं. IPL में वो पहले पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आते थे. लेकिन अब वो नीलामी में नजर आने वाले हैं.
Tags: ऋषभ पंत, भारतीय क्रिकेट टीम, वेंकटेश अय्यर, हार्दिक पांडया,