IPL 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन के बाद ऐसी नजर आ रही है गुजरात टाइटंस की टीम, लगातार दूसरी बार चैपिंयन बनना अब पक्का

By Tanu Chaturvedi On December 24th, 2022
गुजरात टाइटंस

आईपीएल के मिनी ऑक्शन की समाप्ती के साथ ही हर टीम ने अपनी स्क्वॉयड मजबूत कर ली है। इसी लिस्ट में नाम आया है पिछले सीजन में आईपीएल में बनी गुजरात टाइटंस की टीम का। आपको बता दें इस मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन पर लगा, लेकिन दिन का सबसे बड़ा सवाल यह था कि पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात किस खिलाड़ी को खरीदेगी।

गुजरात टाइटंस में शामिल हुए केन विलियमसन

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रहे केन विलियमसन को इस बार ऑक्शन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने खरीद लिया है। केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ देकर खरीदा है। सनराइजरर्स हैदराबाद ने शिवम मावी को 6 करोड़ रुपए में खरीदकर टीम में शामिल किया है।

शिवम मावी के अलावा गुजरात टाइटंस ने जोशुआ लिटिल को भी 4.40 रूपये में अपने टीम में जोड़ लिया है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने वेस्टइंडीज के हरफनमला क्रिकेटर ओडियन स्मिथ को 50 लाख रूपये में खरीदा लिया है। विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत भी 1.20 करोड़ रुपए में गुजरात के हिस्सा बन गए हैं।

आईपीएल नीलामी के बाद गुजरात टाइटंस की टीम

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस में इस बार शुभमन गिल, केन विलियम्सन के अलावा श्रीकर भरत, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, उर्विल पटेल, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, राशिद खान, शिवम मावी, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकांडे, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, आर साई किशोर, मोहित शर्मा, नूर अहमद टीम का हिस्सा है।

आईपीएल के 16वें सीजन में केन विलियम्सन को शामिल करने का साथ ही गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी ने टीम में ओडियन स्मिथ को 50 लाख रुपये, श्रीकर भरत को 1.20 करोड़ रुपये, शिवम मावी को 6 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसके अलावा टीम में उर्विल पटेल को 20 लाख रुपये, जोशुआ लिटिल को 4.40 करोड़ रुपये में, मोहित शर्मा को 50 लाख रुपये में खरीद है।

Tags: आईपीएल, आईपीएल मिनी ऑक्शन, गुजरात टाइटंस,