IPL 2023: केन विलियमसन को 16 करोड़ के बजाय अब इस टीम ने 2 करोड़ में खरीदा, सस्ते में इस टीम का लग गया है जैकपॉट

By Tanu Chaturvedi On December 24th, 2022
केन विलियमसन

आईपीएल के लिए तैयारियां शुरु हो चुकी हैं, आईपीएल के मिनी ऑक्शन के लिए आज यानि 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि में मिनी ऑक्शन की तैयारियां चल रही हैं। इस नीलामी ने 86 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। हालांकि शार्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की संख्या 405 है। इनमें 203 खिलाड़ी विदेश से शामिल किए गए हैं।  इनमें सबसे चर्चित नाम केन विलियमसन का रहा है। विलियमसन को ऑक्शन में इस टीम ने शामिल कर अपनी कमान मजबूत कर ली है।

इस टीम के लिए खेलेंगे केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के कप्तान और धाकड़ खिलाड़ी केन विलियमसन को लेकर टीमों के बीच भारी हलचल दिखाई दी। केन विलियमसन (Kane Williamson) को इस साल सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था। इसके बाद से ही कई टीमों की नजरें विलियमसन को शामिल करने पर टिकी थी। केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस की टीम ने खरीद कर अपने साथ कर लिया है वह मिडिल ऑर्डर में अच्छा खेल खेल सकते हैं। अपनी शानदार पारी के अलावा गुजरात की ओर से उन्हें कप्तानी के लिए भी चुका जा सकता है।

ऐसा रहा है केन विलियमसन का आईपीएल करियर

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 8 सालों में हैदराबाद टीम के लिए कुल 46 मैचों में कप्तानी की। उनके पहले हैदराबाद के कप्तान 2018 में डेविड वॉर्नर थे। इसके बाद उन्हें विलियमसन की टीम का कप्तान बनाया गया था। पिछले साल के सीजन में टीम ने 14 में से सिर्फ 6 मैचों में जीत हासिल की थी। हैदराबाद की टीम ने 8वें नंबर पर रहते हुए आईपीएल 2022 को खत्म किया था।

इस बार के मिनी ऑक्शन से पहले टीम ने केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था। अब वह गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल के 16वें सीजन में खेलते नजर आ सकते हैं। विलियमसन ने कुल 76 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.22 के औसत और 126.03 के स्ट्राइक रेट से 2101 रन बनाए थे। केन की पारी देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं।

Tags: आईपीएल, केन विलियमसन, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद,