गुजरात टाइटंस ने इस खतरनाक खिलाड़ी को दिखाया दिया बाहर का रास्ता, IPL शुरू होने से पहले ही लग चुका हैं बड़ा तड़का

By Twinkle Chaturvedi On November 14th, 2022
IPL 2023

आईपीएल (IPL) 2023 शुरू होने में समय हैं लेकिन इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। दिसंबर में आईपीएल (IPL) का मिनी ऑक्शन होने वाला हैं इस ऑक्शन से पहले टीमें आपस में ट्रेल के चलते खिलाड़ियों को खरीद रही हैं। वहीं टीमों ने धीरे-धीरे करके खिलाड़ियों को रिलीज करना भी शुरू कर दिया हैं।

आईपीएल (IPL) की सबसे धमाकेदार खबर हाल ही में जो आ रही हैं वह यह हैं कि गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) ने लॉकी फर्गुसन (LOCKIE FERGUSON) जैसे खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को ट्रेड कर दिया हैं। इसी के साथ और भी कुछ अहम खबरे आ रही हैं आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़े- महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2023 से पहले खुल गई किस्मत, मैच विनर खिलाड़ी आया वापस

गुजरात टाइटंस ने 2 खिलाड़ियों को भेजा केकेआर (KKR)

गुजरात टाइटंस पिछले आईपीएल (IPL) की विजेता थी जिसके चलते टीम अगले आईपीएल में मजबूत पक्ष बनकर उतरती हुई नजर आएगी। लेकिन गुजरात टाइटंस ने एक बड़ा फैसला ले लिया हैं। लॉकी फर्गुसन (LOCKIE FERGUSON) जो टीम के लिए शानदार नजर आए थे उन्होने 12 विकेटें अपने नाम की थी।

गुजरात ने कोलकता नाइट राइडर्स को ट्रेड कर दिया हैं। लॉकी फर्गुसन के सााथ गुजरात टाइटंस ने रहमनुल्लाह गुरबाज (REHMANULLAH GURBAZ) को भी कोलकाता को टेड्र कर दिया हैं। लॉकी फर्गुसन साल 2017 से 2021 तक केकेआर (KKR) के साथ खेल चुके है अब वह वापस से केकेआऱ का हिस्सा बनते हुए नजर आएंगे।

आरसीबी (RCB)  ने मुबंई को सौंपा बेहरेनडॉर्फ

गुजरात टाइटंस के दो बड़े फैसलों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के खेमे से भी बड़ी खबर सामने आयी। आरसीबी (RCB)  ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ (JASON BEHERENDORFF)  को मुंबई इंडियंस को ट्रेड कर दिया हैं। बेहरेनडॉर्फ साल 2022 में ही आरसीबी से जुड़े थे। इससे पहले वह 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स और साल 2018 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होने 5 मैचोे में 5 विकेट लिए थे।

यह भी पढ़े- आईपीएल 2023 की तैयारी के लिए गुजरात लायंस की टीम में होगा बड़ा फेरबदल, दिग्गज को करने वाले हैं ट्रेड

Tags: आईपीएल 2023, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, लॉकी फर्ग्यूसन,