आईपीएल 2023 की तैयारी के लिए गुजरात लायंस की टीम में होगा बड़ा फेरबदल, दिग्गज को करने वाले हैं ट्रेड

By Tanu Chaturvedi On November 10th, 2022
आईपीएल 2023

टी20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ आईपीएल को लेकर भी तैयारी तेज हो गई है। आईपीएल 2023 का आयोजन अगले साल भारत में किया जाने वाला है लेकिन टूर्नामेंट के लिए बेहतरीन टीम बनाने के लिए टीमों ने अभी से कमर कस ली है। हाल ही में पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान में बदलाव करते हुए धवन को कप्तानी सौंपी थी और अब गुजरात टाइटन्स भी अपने स्पीड स्टार लॉकी फर्ग्यूसन को ट्रेड करने का मन बना रही है।

आईपीएल 2022 में अपने पहले ही सीजन में शानदार जीत हासिल करने वाली गुजरात टाइटन्स की टीम से जुडी एक रिपोर्ट के अनुसार गत विजेता केकेआर के साथ लॉकी फर्ग्यूसन को ट्रेड करते हुए शिवम् मावी को अपने टीम में शामिल कर सकती है। 15 नवम्बर तक सभी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज़ किये खिलाड़ियों की सूची सबमिट करने होगी।

10 करोड़ देकर किया था शामिल

आपको बता दें कि पिछले साल गुजरात ने फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को दिल्ली और बैंगलोर के साथ तीखी वॉर के बाद 10 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था। फर्ग्यूसन को कोलकाता ने रिलीज किया तो टीम को उनकी कमी बहुत खली थी। इस साल भी गुजरात से फर्ग्यूसन का नाम कट हो सकता है। उन्हें बीच मैच में चोट लग जाने के कारण रिप्लेस करना पड़ा था।

कैसा है लॉकी फर्ग्यूसन का आईपीएल का करियर

गुजरात टीम के साथ पिछले सीजन में लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने 13 मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 35.58 की औसत से 12 विकेट अपने नाम किये। साथ ही वो टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज भी रहे थे। पूरे करियर की बात करें तो लॉकी फर्ग्यूसन ने अभी तक 35 आईपीएल मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें उनके नाम 36 विकेट दर्ज है। शिवम् मावी अभी तक आईपीएल में 32 मुकाबले खेल चुके है जिसमें उनके नाम 30 विकेट दर्ज है।

Tags: आईपीएल 2023, गुजरात लायंस, लॉकी फर्ग्यूसन,