2023 में टीम इंडिया-पाकिस्तान को होंगे आमने-सामने, ACC अध्यक्ष जय शाह ने की पुष्टि, जानिए कहां होगा ये हाईवोल्टेज मुकाबला

By Tanu Chaturvedi On January 5th, 2023
जय शाह

एशिया क्रिकेट काउंसिल के हेड जय शाह ने टीम इंडिया के लिए साल 2023 और 2024 में होने वाले टूर्नामेंट की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखे जाने का ऐलान किया गया है। हालांकि इसके लिए वेन्यू तय नहीं है, लेकिन जय शाह के ट्वीट के हिसाब से सितंबर में यह टूर्नामेंट होगा। आइए आपको बतातें हैं ट्वीट में और क्या है खास…

ये है जय शाह का ट्वीट

जय शाह ने ट्वीट कि 2023 और 2024 के लिए एसीसी का पाथवे स्ट्रक्चर और क्रिकेट कलेंडर पेश कर रहा हूं। यह खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे अद्वितीय प्रयासों और जुनून को दर्शाता है। शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार देशों के क्रिकेटरों के साथ यह क्रिकेट के लिए एक अच्छा समय होने का वादा करता है।

एशिया कप में खेले जाएंगे 13 मैच

इस बार एशिया कप 2023 में 6 टीमें ही शामिल होंगी। यह टीमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका, और एक क्वालिफायर टीम होगी। इन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान की टीम होगी, वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें होंगी। वहीं, दोनों ग्रुप स्टेज के तहत 6 टीमों के बीच 6 मैच ही खेले जाएंगे।

दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। सेमीफाइनल में 4 टीमों के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल 6 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी और उनके बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस तरह एशिया कप 2023 में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाने हैं।

पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

एशिया क्रिकेट काउंसिल के हेड जय शाह ने अपने ट्वीट में टीम इंडिया के लिए क्रिकेट कलेंडर भले ही जारी कर दिया है, लेकिन बीसीसीआई सचिव होने के नाते उन्होंने यही कहा था कि टीम इंडिया इस कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके बाद से सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि क्या वाकई टीम इंडिया इस कप का हिस्सा नहीं होगी या टूर्नामेंट के लिए वेन्यू चेंज कर दिया जाएगा। इसको लेकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपने बयान में कहा था कि इसका फैसला सरकार लेगी।

 

Tags: एशिया कप, एशिया कप 2023, जय शाह, बीसीसीआई,