संजू सैमसन के टीम से बाहर होने के बाद टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, मैच विनर खिलाड़ी हुआ फिट

By Tanu Chaturvedi On January 5th, 2023
आईसीसी (अर्शदीप सिंह)

टीम इंडिया मेजबानी कर श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 2 रन से अपने नाम कर लिया था। इस मैच में ईशान किशन ने अच्छा परफॉर्म किया था। संजू सैमसन इस मैच में फ्लॉप नजर आए थे वहीं मुंबई में हुए पहले टी-20 मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को चोट लग गई थी. संजू सैमसन को कैच पकड़ते वक्त घुटने में चोट लग गई थी, इसी वजह से वह टीम के साथ पुणे नहीं जा पाए।

उनकी जगह टीम में विकेटकीपिंग के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम में अर्शदीप सिंह की वापसी की भी बातें चल रही है।

ये सीरीज काफी इंट्रेस्टिंग हो सकता है। विराट, रोहित, राहुल, बुमराह, जडेजा जैसे धुरंधरों की गैरमौजूदगी में ये नई भारतीय टी20 टीम साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के रूप में एक पहला कदम मानी जा सकती है। टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना दम दिखाया है और वो यहां पर भी वैसा करते नजर आ सकते हैं।

वापस आएंगे अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह टीम इंडिया में वापसी कर रहें हैं, ये बात सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। दरअसल, अर्शदीप सिंह टीम में अनफिट साबित हुए इसके बाद बुखार के चलते वो श्रीलंका टीम के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए। अर्शदीप सिंह बीमारी से ठीक होने के बाद प्‍लेइंग इलेवन में वापसी कर परफॉर्म करने वाले हैं। हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी वाली टीम पुणे में सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बनाने का प्रयास करेगी। वहीं खबरें हैं कि शिवम मावी को भी इस मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है।

अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड सीरीज के लिए डेब्यू हाल ही मे किया था। उनका डेब्यू शिखर धवन की कप्तानी में हुआ था। इस सीरीज के लिए दूसरे मैच में 24 घंटे में टीम में कई बड़े बदलाव किए गए।

Tags: अर्शदीप सिंह, टीम इंडिया, संजू सैमसन,