IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बहुत बड़ा झटका, टीम का ब्रह्मास्त्र हुआ चोटिल, रोहित शर्मा का बढ़ गया सिरदर्द

By Tanu Chaturvedi On January 9th, 2023
जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए मुसीबतें बढ़ गई हैं। दरअसल, टीम में जसप्रीत बुमराह को शामिल किए जाने की बात हुई थी, लेकिन अब उनकी टीम में वापसी नहीं होगी।

जसप्रीत बुमराह की नहीं हुई वापसी

बीसीसीआई के एक सोर्स ने क्रिकबज को बताया कि बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह की वापसी में अब कोई जल्दबाजी नहीं चाहती है। बुमराह पहले मैच के लिए गुवाहाटी भी नहीं पहुंचे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें इस बारे में बता दिया गया होगा। मीडिया स्टेटमेंट में बीसीसीआई ने बताया था कि एनसीए ने जसप्रीत बुमराह को फिटनेस क्लीयरेंस (Jasprit Bumrah Injury Status) दे दिया है, जिसके बाद उन्हें वनडे स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

टीम इंडिया में उनकी वापसी से पहले ही स्क्वॉड का ऐलान हो गया था, लेकिन बुमराह को बाद में स्क्वॉड में शामिल किया गया और अब एक बार फिर उनके बाहर होने की खबर आई है। जसप्रीत बुमराह को लेकर एनसीए अभी जल्दबाजी नहीं चाहती है। इसके बाद उन्हें नहीं खिलाने की सलाह दी गई है। माना जा रहा है कि ये फैसला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज और फिर उसके बाद होने वाले वनडे वर्ल्डकप को ध्यान में रखकर लिया गया है।

विराट कोहली और केएल राहुल की होगी वापसी

टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली और केएल राहुल की इस मैच में वापसी हो रही है। दोनों ही खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम से दूर थे। वहीं, केएल राहुल आउट फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन इस सीरीज में उन्हें उपकप्तान बनाया जाना था। फिर फैसला बदलकर बीसीसीआई ने उन्हें गेम पर फोकस करने की सलाह दी गई।

ये होगी वनडे सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, लोकेश राहुल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।

Tags: केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, श्रीलंका वनडे सीरीज,