बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया की नई सेलेक्शन कमेटी का बड़ा ऐलान, जिसे बनाया विलेन उसी को फिर सौंप दी बड़ी ज़िम्मेदारी

By Tanu Chaturvedi On January 7th, 2023
चेतन शर्मा

चेतन शर्मा: टीम इंडिया के लिए चीफ सेलेक्टर के पद के भरने का इंतजार सभी कर रहे थे। भारतीय क्रिकेट टीम की नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान हो चुका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार 7 जनवरी को 5 सदस्यों वाली मेंस सीनियर सेलेक्शन कमेटी के नामों का ऐलान किया, जिसमें 4 सदस्य बिल्कुल नए हैं लेकिन सबसे खास नाम मुख्य चयनकर्ता का है।

इस कमेटी में पुराने चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा की वापसी हुई है। बीसीसीआई को टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की चयनकर्ता टीम को बर्खास्त कर दिया था। नई कमेटी के चयन का ऐलान BCCI ने शनिवार को एक प्रेस रिलीज किया। इस टीम में चेतन शर्मा को फिर से हिस्सा बनाया गया है।

कौन कौन हैं इस टीम का हिस्सा

18 नवंबर को बीसीसीआई ने नई कमेटी बनाई है। बीसीसीआई ने बताया कि अशोक मल्होत्रा, सुलक्षणा नाइक और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार टीम ने 600 आवेदनों में से 11 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया था। इंटरव्यू के बाद इस नई चयनकर्ता टीम में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सलिल अंकोला, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरत को जगह मिली है। इन खिलाड़ियों के अलावा पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है।

चेतन शर्मा बने हेड कोच

आपको बता दें कि चेतन शर्मा की पांच सदस्यीय टीम को बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद भंग कर दिया था। हालांकि, फिर 1 जनवरी को जब BCCI ने टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा और 2023 वर्ल्ड कप के लिए रोडमैप तैयार करने के लिए बैठक की थी, तो उसमें चेतन भी मौजूद थे। इससे नई सेलेक्शन कमेटी की तस्वीर लगभग साफ हो गई थी, कि चयनकर्ता टीम में वापसी होगी। बीसीसीआई ने चेतन शर्मा को फिर से टीम का हेड बना दिया है, इससे साबित हुआ कि सिलेक्शन टीम से बाहर न जाने की चेतन की कोशिश कामयाब साबित हुई।

Tags: चेतन शर्मा, टीम इंडिया, बीसीसीआई, बीसीसीआई अध्यक्ष,