बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, रोहित शर्मा और विराट कोहली को खत्म हो गया इंटरनेशनल टी20 करियर

By Tanu Chaturvedi On January 7th, 2023
केएल राहुल और रोहित शर्मा (बीसीसीआई)

टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका टी20 सीरीज में बिजी है। इसके बाद श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेलनी है। श्रीलंका के साथ सीरीज के बाद टीम को न्यूजीलैंड सीरीज खेलनी है। उधर, न्यूजीलैंड टीम भी पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आएगी। इस सीरीज में दोनों टीमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेंगी। सीरीज में टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने प्लेइंग इलेवन से हटाने का मन बना सकती है, जो फिलहाल टीम का हिस्सा है। आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो दो खिलाड़ी….

टी20 सीरीज से दूर रह सकते हैं विराट और रोहित

बीसीसीआई इन दिनों पुरानें खिलाड़ियों को छोड़ नए और युवा खिलाड़ियों पर विश्वास दिखा रही है। श्रीलंका सीरीज से भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को बाहर कर दिया गया, वजह जो भी हो बरहाल वो टीम में शामिल नहीं हैं। इसके बाद बीसीसीआई इन्हीं दोनों खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड सीरीज में भी टीम से बाहर रख सकती है। 27 जनवरी से टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड सीरीज में ये खिलाड़ी मैदान में गैरमौजूद रह सकते हैं। वहीं, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन और मोहम्मद शमी इस सीरीज से बाहर रखा जा सकता है।

बीसीसीआई ने कही ये बात

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा कि  ‘दुर्भाग्य से, उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चुना या विचार नहीं किया जाएगा। यह उन्हें टीम से बाहर या कुछ और करने के लिए नहीं किया जा रहा, हमें लगता है कि हमें भविष्य के लिए एक अच्छी टीम तैयार करने की आवश्यकता है। बाकि अंत में देखा जाएगा की चयनकर्ता क्या फैसला लेते हैं।’  आपको बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे सीरीज के लिए चुना गया है।

यहां होंगे मैच

तारीख                  मैच             जगह

18 जनवरी      पहला वनडे        हैदराबा

21 जनवरी      दूसरा वनडे         रायपुर

24 जनवरी      तीसरा वनडे        इंदौर

27 जनवरी      पहला टी20        रांची

29 जनवरी      दूसरा टी20       लखनऊ

1 फरवरी        तीसरा टी20     अहमदाबाद

Tags: टी20 सीरीज, न्यूजीलैंड सीरीज, बीसीसीआई, भारत बनाम न्यूजीलैंड,