IRE vs WI: वेस्टइंडीज गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर आयरलैंड ने 9 विकटों से जीत दर्ज कर सुपर-12 में बनाई जगह, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन हुई बाहर

By Twinkle Chaturvedi On October 21st, 2022
IRE vs WI: वेस्टइंडीज गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर आयरलैंड ने 9 विकटों से जीत दर्ज कर सुपर-12 में बनाई जगह, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन हुई बाहर

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में ग्रुप स्टेज का आज का मैच 21 अक्टूबर को वेस्टइंडीज (WEST INDIES) और आयरलैंड (IRELAND) के बीच बल्ंडस्टोन ऐरेना (BLUNDSTONE ARENA) में सुबह 9ः30 बजे से खेला जा रहा था। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (NICHOLAS POORAN) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे। आयरलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवरों में ही 9 विकेट की जीत हासिल कर ली और सुपर-12 का हिस्सा बन गयी हैं। इसी के साथ दो बार टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन रही वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।

ब्रैंडन किंग के दम पर वेस्टइंडीज ने खड़े किए 146 रन

वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरूआत काफी ज्यादा खराब रही। टीम ने मात्र 10 रनों पर ही अपना पहला विकेट खो दिया था। जॉनसन चाल्र्स (JOHNSON CHARLES) ने टीम के लिए रन जोड़ने की थोड़ी कोशिश की लेकिन वह भी 18 गेंदों में 24 रन बनाकर आऊट हो गए। कप्तान निकोलस पूरन (NICHOLAS POORAN) एक बार फिर फ्लॉप होते दिखे और वह 13 रन बनाकर ही आऊट हो गए। चार नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ब्रैंडन किंग (BRANDON KING) की नाबाद पारी के चलते ही वेस्टइंडीज आज अपनी लाज बचा पाई।

और 20 ओवर में 146 रनों तक पहुंच पाई। अंत में ओडिन स्मिथ (ODEAN SMITH) ने 19 रनों से टीम के लिए रन जोड़ने की कोशिश की। आयरलैंड के गेंदबाज गैरिथ डेलानी ((GARETH DELANY) आज सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होने अपने 4 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होने ईवन लुईस, निकोलस पूरन और रोवमैैन पॉवेल को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ बैरी मैकार्थी (BARY MCCARTHY) और सिमरजीत सिंह (SIMARJEET SINGH) ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

आयरलैंड के बल्लेबाजों ने दिलाई शानजार जीत

147 रनों के लक्ष्य का पीछा करना आयरलैंड के लिए आसान काम था भी और नहीं क्योंकि आयरलैंड की बल्लेबाजी शानदार हैं वहीं वेस्टइंडीज के गेंदबाज भी कभी भी गेम पलट सकते हैं। आयरलैंड के ओपनिगं बल्लेबाज पॉल स्ट्रींग (PAUL STRING) और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (ANDREW BALBIRNIE) की जोड़ी ने ही आज टीम को जीत दिलवाने की नींव रख दी। दोनों ही बल्लेबाज शुरूआत से ही अटैकिंग मूड में दिखे। दोनों के बी 73 रनों की मैच विनिंग साझेदारी होते हुए दिखाई दी।

फिर एंड्रयू बालबर्नी 23 गेंद में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर आऊट हो गए। पॉल स्ट्रींग ने जीत का बेड़ संभालते हुए 48 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 66 रन और लॉर्कन टकर (LORKON TUKER) ने 35 गेंदो में 45 रन बनाकर टीम को 9 विकटों की शानदार जीत दर्ज करवा दी। इस जीत के साथ आयरलैंड ने सुपर-12 में भी अपनी जगह बना ली हैं।

Tags: आयरलैड बनाम वेस्टइंडीज, एंड्रयू बालबर्नी, टी10 वर्ल्ड कप 2022, निकोलस पूरन,