केविन पीटरसन ने बताया कौन सी टीम जीतेगी टी20 विश्व कप का खिताब, शतक जड़ने वाले खिलाड़ी की हुई भविष्यवाणी

By Tanu Chaturvedi On October 21st, 2022
केविन पीटरसन ने बताया कौन सी जीतेगी खिताब तो कौन जड़ेगा पहला शतक

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्डकप 2022 में कौन सी टीम वर्ल्डकप का खिताब जीतेगी, साथ ही कौन सा शानदार खिलाड़ी इस बार शतक जड़ सकता है इसको लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने एक भविष्यवाणी की है। आइए आपको बताते हैं, केविन ने क्या भविष्यवाणी की है।

केएल राहुल बन सकते हैं शतकवीर

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रह चुके केविन पीटरसन ने एक साइट पर लिखा कि

“मैं राहुल को खेलते देखना पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि वह इस समय दुनिया में नंबर 1 बल्लेबाज हैं। वह बिल्कुल शानदार हैं। मुझे लगता है कि वह बहुत ही प्रमाणिक तरीके से खेलते हैं”।

इंग्लैंड जीतेगा टी20 वर्ल्डकप का खिताब – केविन पीटरसन

केविन पीटरसन ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में जीत का दावेदार माना है। उन्होंने  साइट पर लिखा कि जिस तरह से इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2021 के सीजन बाहर हुई थी। उसके बाद इस बार इंग्लैंड ही टी20 वर्ल्डकप खिताब जीतेगी। साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम एक छुपी रुस्तम बनकर भी समाने आ सकती है।

“इंग्लैंड की यह सफेद गेंद वाली टीम बहुत ही शानदार है। टीम अच्छा खेल रही है। उन्होंने सभी क्षेत्रों में अपने आप को मजबूत कर लिया है। मुझे लगता है कि वे दर्शकों का मन जीत लेंगे। उन्होंने पाकिस्तान में (सात-मैच की टी20 सीरीज) में एक शानदार जीत दर्ज की थी और जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच खेले हैं, उससे नई ऊर्जा के साथ ये सीरीज भी खेलेंगे”।

केविन पीटरसन ने आगे लिखा कि-

“जब विपक्षी टीम अपनी तैयारी कर रही होगी, तो जिस व्यक्ति के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा होगी, वह स्टोक्स हैं। क्योंकि वह जो कर सकते हैं। वह सबको पता है”। इंग्लैंड मेरे लिए पसंदीदा है। उनके पास सभी विभागों में बेहतर खिलाड़ी हैं। उनके पास गुणवत्ता वाले तेज गेंदबाज हैं। आदिल राशिद के रूप में एक शानदार स्पिनर है। और उनकी बल्लेबाजी को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है”।

आपको बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को बारबडोस में 7 विकेट से हराते हुए इंग्लैंड ने 2010 में तीसरा टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था।

 

Tags: आईसीसी टी20 वर्ल्डकप, केएल राहुल, केविन पीटरसन, टीम इंग्लैंड,