IPL 2022: केन विलियमसन के अपने देश लौटने के बाद ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान

By Akash Ranjan On May 19th, 2022
IPL 2022: केन विलियमसन के अपने देश लौटने के बाद ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान

आईपीएल 2022 के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान केन विलियमसन (kane Williamson) कुछ कमाल नहीं दिखा पाए है। केन विलियमसन (Kene Williamson) की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में इनका प्रदर्शन फीका रहा है। इस सीजन हैदराबाद की टीम ने अब तक 13 मैच खेले हैं। जिसमें 6 में जीते और 7 मैचों में हार का सामना किया है। अंक तालिका पर नजर डालें तो, 12 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है।

केन विलियमसन (Kene Williamson) इस सीजन में अब टीम का हिस्सा नहीं है, विलियमसन अपने देश न्यूजीलैंड लौट गए हैं। लेकिन हैदराबाद की टीम अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है, ऐसे में टीम का अगला कप्तान कौन होगा ये बड़ा सवाल है। इस लेख में हम उन 3 खिलाड़ियों की बात करेंगे जो विलियमसन की गैरमौजूदगी में सनराइजर्स हैदराबाद के आखिरी मैच में कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।

केन विलियमसन के बाद ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं हैदराबाद के कप्तान

एडेन मार्करम (Aiden Markram)

दक्षिण अफ़्रीकी अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज एडन मार्क्रम (Aiden Markram) सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक है। मार्क्रम 2018 में भारत के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में कप्तानी कर चुके हैं। हालाँकि उस दौरान इनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका पांच में से सिर्फ एक ही मैच जीतने में सफल हो पाई थी।

इसके अलावा वह दक्षिण अफ्रीका के इकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप जीता है। उन्होंने 2014 में अंडर-19 वर्ल्ड कप अपनी कप्तानी में ही जितवाया था। इस सीजन आईपीएल आंकड़ों की बात करें तो 27 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 13 मैचों में 140 की स्ट्राइक रेट और 51.43 की शानदार औसत से 360 रन बनाये हैं जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं।

निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) 

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज और सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) को भी केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में हैदराबाद टीम की कप्तानी मिल सकती है। यहां ग़ौर करने वाली बात है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में पूरन को सीमित ओवरों का कप्तान नियुक्त किया है।

ऐसे में हैदराबाद फ्रेंचाइजी भी इस खिलाड़ी को एक मुकाबले के लिए कप्तान के रूप में एक मौका जरूर देना चाहेगी। आईपीएल 2022 के इस सीजन में बाएं हाथ के इस तूफानी बल्लेबाज ने अब तक कुल 13 मुकाबले खेले है। जिसमे 43 की औसत से 301 रन उनके बल्ले से निकले हैं। इस दौरान नाबाद 64 रन उच्चतम स्कोर रहा है।

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvenshwar Kumar)

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की सबसे बड़ी संपत्ति में से एक है भुवनेश्वर कुमार (Bhuvenshwar Kumar)। भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी है। 32 वर्षीय इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल में 145 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 25.64 की औसत से 154 विकेट हासिल किये हैं।

भुवनेश्वर ने इस साल के टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है, वह आईपीएल 2022 में सर्वश्रेष्ठ डेथ गेंदबाजों में से एक हैं। आईपीएल 2019 में पहले भी भुवी केन विलियमसन की जगह हैदराबाद की कप्तानी कर सकते हैं। हालाँकि उस सत्र में इनकी कप्तानी में हैदराबाद 6 में सिर्फ दो मैच ही जीत पाई थी।

Tags: आईपीएल 2022, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, भुवनेश्वर कुमार, सनराइजर्स हैदराबाद,