IPL 2022: 3 साल पहले आशीष नेहरा-गैरी कर्स्टन को इस टीम ने नौकरी से किया था बाहर, आज मान रहे है दोनों का लोहा

By Akash Ranjan On May 31st, 2022
हरभजन सिंह

आईपीएल 2022 का 15वां सीजन बीती रात को खत्म हो गया है। इस सीजन में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने बीती रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से मात देकर जीत हासिल की। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम ने एक साथ मिलकर दमदार खेल दिखाया लेकिन मैदान पर खिलाड़ियों की जुगलबंदी ने टीम की खिताब दिलाने में जितनी बड़ी भूमिका निभाई उतना ही हाथ टीम के सपोर्ट स्टाफ का रहा।

खासकर गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) और कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का। इन दोनों की जोड़ी ने मैदान के बाहर से टीम को खिताब दिलाने में बड़ा रोल निभाया और टीम के खिलाड़ियों ने भी इस बात को कबूल किया। ये वही जोड़ी है जिसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने साल 2019 के सीजन से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया था। लेकिन इस जोड़ी ने नई टीम के साथ नई इबारत लिखी और नई नवेली टीम को खिताब दिलाया।

RCB ने गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा को दिखाया था बाहर का रास्ता

आरसीबी ने साल 2018 के बाद आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को गेंदबाजी कोच और कर्स्टन (Gary Kirsten) को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया था। लेकिन अगले सीजन से पहले ही इन दोनों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। आरसीबी के खेल में हालांकि इसके बाद भी बदलाव नहीं आया और वो खिताब नहीं जीत सकी लेकिन नेहरा और कर्स्टन ने आईपीएल-2022 में नई टीम के साथ इस लीग में वापसी की और टीम को विजेता बनाकर ही दम लिया।

हार्दिक पंड्या ने की जमकर तारीफ

गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) के पास कोचिंग का काफी अनुभव है। वह भारतीय टीम के कोच भी रह चुके हैं। उनके रहते ही टीम ने 2011 में विश्व कप जीता था। कर्स्टन के बारे में कहा जाता है कि वह खिलाड़ियों को खुलकर खेलने देते हैं और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। आशीष नेहरा का अंदाज बेफ्रिक है। वह न ज्यादा दबाव लेते हैं और न ही अपने खिलाड़ियों पर दबाव बनाते हैं। इन दोनों का टीम की सफलता में क्या योगदान रहा है कि इसका मैच के बाद कप्तान पंड्या (Hardik Pandya) के बयान से समझा जा सकता है। पंड्या ने कहा कि,

“जिस तरह का समर्थन सपोर्ट स्टाफ ने हमें दिया वो शानदार था। मैं और आशू पा सोचने के मामले में एक जैसे हैं। हम चाहते थे कि हमारे पास ऐसे गेंदबाज हो जो हमें टी20 में जीत दिला सकें। आशीष नेहरा से लेकर अशाष कपूर, गैरी, सफलता का श्रेय इन्हें जाता है।”

Tags: आईपीएल 2022, आशीष नेहरा, गुजरात टाइटंस, गैरी कर्स्टन,