क्रिकेट की दुनिया में एक के बाद एक 11 खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी, सभी टीमें झेल रही बड़ी मुसीबत

By Adeeba Siddiqui On December 12th, 2022
खिलाड़ियों

खिलाड़ियों: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से दुनिया भर में टी20 वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसके लिए दुनिया भर की सभी टीम एक दूसरे के देश का दौरा कर रही है. भारतीय टीम भी फ़िलहाल बांग्लादेश दौरे पर है जहाँ उसे तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट खेली जा रही है.

इन सब सीरीज के बीच एक मुसीबत हर एक टीम के साथ चल रही है. ये मुसीबत है खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना. दुनिया भर में अलग अलग टीमों के बीच खेली जा रही सीरीज में पिछले 24 घंटे के अंतराल में अब तक 11 खिलाड़ियों के चोटिल होने की सूचना मिल चुकी है. चलिए जानते हैं चोटिल खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से.

मायर्स, ब्रोनर, रोच, सील्स हुए चोटिल

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में कई खिलाड़ियों को चोटिल होते देखा गया. दोनो टीमों के बीच के पहले टेस्ट मैच में केमार रोच, सील्स, काइल मेयर्स के साथ दो और खिलाड़ी चोटिल हुए. दोनो टीमों के बीच के पहले टेस्ट मैच में ब्रोनर को दर पर चोट लगी, जब एक बाल सीधे उनके सर पर जा लगी. वहीं मायर्स को हैमस्ट्रिंग के कारण मैदान चोदना पड़ा. अब ये चारों खिलाड़ी अपनी गंभीर चोटों के कारण दूसरे टेस्ट मैच से टीम के बाहर हो चुके हैं.

जोश हेजलवुड और पैट कमिंस

वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम के दो खिलाड़ी भी इस पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए और सीरीज के दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. ये दो खिलाड़ी हैं कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की चोट काफी गंभीर है.

चोटिल होने के बाद उन्हें स्कैन के किए भेजा गया तो पता चला की उन्हें लो ग्रेड लेफ्ट साइड स्ट्रेन आया है जिसके चलते उन्हें आराम दिया गया है और कमिंस अब अपने घर लौट कर रिहैब करेंगे. अब उनकी जगह दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ संभालते दिखेंगे.

चामिरा करूणारत्ने

श्रीलंकाई टीम भी इस समस्या से नहीं बच सकी है. श्रीलंका में फिलहाल श्रीलंका प्रीमियर लीग खेली जा रही है और इस दौरान श्रीलंका के खिलाड़ी चामिरा करुणारत्ने को गंभीर चोट आई है. करुणारत्ने लीग के मुकाबले में कैच पकड़ते हुए चोटिल हो गए हैं.

उनके मुंह पर इस तरह चोट लगी है की उनका दांत भी टूट गया है और साथ ही उन्हें बोलने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. खबरें है की करुणारत्ने को उनकी चोट के कारण अपने गालों की सर्जरी कराना होगा. हालांकि अभी उनके आगे के मुकाबलों में खेलनी की बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.

रोहित शर्मा, दीपक चाहर, कुलदीप सेन

भारतीय टीम दिखाल बांग्लादेश दौरे पर है जहां वनडे सीरीज खेली जा रही है. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी वनडे सीरीज में भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए. कप्तान रोहित शर्मा, युवा गेंदबाज कुलदीप सेन और दीपक चाहर. कप्तान रोहित शर्मा मुकाबले में फील्डिंग करते हुए कैच पकड़ते के चक्कर में अपने अंगूठे में चोट लगा बैठे.

वहीं कुलदीप सेन मैच शुरू होने से रहले से ही अपनी बैक इंजरी को लेकर परेशान थे और फिर मुकाबले में दीपक चाहर चोटिल हो गए. उनको हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई. भारतीय टीम के इन तीन खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर कर दिया.

Tags: कुलदीप सेन, चामिरा करूणारत्ने, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, पैट कमिंस, रोहित शर्मा,