आईपीएल 2023 से पहले पैट कमिंस ने दिया कोलकाता नाइट राइडर्स को धोखा, इस कारण खेलने से कर दिया मना

By Tanu Chaturvedi On November 16th, 2022
आईपीएल 2023

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्ची में किया जाएगा, जिससे पहले आईपीएल गवर्निंग बॉडी ने सभी टीमों को खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने का 15 नवंबर तक का समय दिया है। इस ऑक्शन में तेज़ तर्रार गेंदबाज़ पैट कमिंस (Pat Cummins) शामिल नहीं होंगे। ऐसी खबरें हैं कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज तर्रार गेंदबाज पैट कमिंस ने आईपीएल 2023 में नहीं खेलने का फैसला किया है, जोकि केकेआर के लिए बहुत बड़ा झटका है।

पैट कमिंस ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि,“अगले 12 महीने वनडे और टेस्ट सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल काफी व्यस्त होने वाला है, ऐसे में मैं एशेज सीरीज और वनडे वर्ल्ड कप से पहले खुद को आराम देना चाहता हूं।”

यहां देखें आईपीएल 2023 पर पैट कमिंस का ट्वीट

इसके साथ ही पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उनकी बात समझने के लिए सोशल मीडिया पर धन्यवाद कहा। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कोलकाता नाइट राइडर्स को उनकी बात समझने के लिए धन्यवाद। शानदार टीम और उनके खिलाड़ियों से जल्द ही मुलाकात करने की कामना करता हूं। पैट कमिंस (Pat Cummins) पिछले तीन साल से केकेआर की टीम का हिस्सा हैं।

पहले 2020 में 15.50 करोड़ की मोटी रकम देकर जोड़ा था। वहीं, उसके बाद 2021 में भी वह केकेआर के साथ ही जुड़े रहे। अगले सीजन में टीम से अलग होने की बात उन्होंने खुद ट्वीट कर कही है।

पैट कमिंस (Pat Cummins) के अलावा दो नाम और हैं जो टीम से अलग हैं। आईपीएल का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने लॉकी फर्ग्युसन और रहमानउल्लाह गुरबाज को गुजरात टाइटंस से तो शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया है। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता ने कमिंस को रिलीज किया और उन्हें नीलामी के दौरान कम रकम (7.25 करोड़) में एक बार फिर खरीद लिया।

 

Tags: आईपीएल, कोलकाता नाइट राइडर्स, टी20 वर्ल्ड कप, पैट कमिंस,