90 के दशक वो ऐतिहासिक मैच जब सचिन तेंदुलकर के आउट होने के बाद भी नहीं बंद हुआ टीम, मैच का हुआ था रोमांचक अंत

By Satyodaya Media On June 5th, 2023
90 के दशक वो ऐतिहासिक मैच जब सचिन तेंदुलकर के आउट होने के बाद भी नहीं बंद हुआ टीम, मैच का हुआ था रोमांचक अंत

India Vs Pakistan – 18 जनवरी 1998 का दिन कोई भी भारतीय क्रिकेट प्रशंशक भूल नहीं सकता है,क्योंकि  24 साल पहले सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) की अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान (India Vs Pakistan) से ऐसा मैच जीता था जो भूले नहीं भूलता। उस मैच की यादें आज भी फैंस के जहन में ताजा हैं। वैसे तो भारत और पाकिस्तान का हर मैच खास होता है लेकिन ये मैच इसलिए स्पेशल है क्योंकि टीम इंडिया ने मुकाबला 317 रन बनाकर जीता था। मैच की खास बात ये थी कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के पवेलियन लौटने के बाद भी फैंस टीम इंडिया से जीत की उम्मीद लगाए बैठी थी।

पाकिस्तान ने खड़ा किया पहाड़नुमा स्कोर !

18 जनवरी, 1998 को ढाका में खेले गए इस फाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 48 ओवर में 5 विकेट पर 314 रन बनाए थे। ओपनर सईद अनवर(Saeed Anwar) ने तूफानी शतक ठोकते हुए 132 गेंदों में 140 रन बनाए थे। अनवर के बल्ले से 14 चौके और 2 छक्के निकले थे। इजाज अहमद (Ijaz Ahmad) ने भी 112 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली थी। भारतीय बॉलिंग अटैक के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 314 रनों का स्कोर खड़ा किया तो उस दौर में एक तरह से विजयी टोटल माना जाता था।

भारत ने दिया था ऐसा करारा जवाब !

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने तूफानी शुरुआत दिलाई। खासतौर पर सचिन तेंदुलकर काफी आक्रामक दिखे और उन्होंने 26 गेंदों में 41 रन बना डाले। लेकिन 9वें ओवर में शाहिद अफरीदी (Shahid afridi) ने सचिन तेंदुलकर को आउट कर भारत को बड़ा झटका दे दिया। जिसके बाद नंबर 3 पर ऑलराउंडर रॉबिन सिंह (robin singh) उतरे और उन्होंने गांगुली के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय स्कोर को 250 रनों तक पहुंचा दिया।इस दौरान रॉबिन सिंह ने अर्धशतक और सौरव गांगुली ने शानदार शतक ठोका।

कानितकर ने चौके के साथ दिलाई थी जीत !

हालांकि 39वें ओवर में खेले में ट्विस्ट आया। रॉबिन सिंह 82 रन पर आउट हो गए. कप्तान अजहरुद्दीन (Azharuddin) भी 4 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। 43वें ओवर तक सौरव गांगुली का विकेट भी गिर गया और टीम इंडिया मुसीबत में पड़ गई। दबाव के लम्हों में नवजोत सिद्धू (Siddhu)और नयन मोंगिया का विकेट भी गिर गया।

अंत में कनितकर (Kanitkar) और जवागल श्रीनाथ (Sreenath) की जोड़ी मैच को आखिरी ओवर तक ले आई और टीम इंडिया को 2 गेंद पर 3 रन चाहिए थे। आखरी ओवर में गेंद पाकिस्तान के घातक गेंदबाज सकलैन मुश्ताक के हाथ में था। दबाव भरे लम्हे में कनितकर ने बेहतरीन शॉट खेला और चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।

Tags: पाकिस्तान क्रिकेट टीम, मो अजहरूद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली,