अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले BCCI ने लिया ये बड़ा फैसला, रोहित-विराट और जडेजा रहेंगे बाहर, युवाओं को मिलेगा अब मौका

By Deepansha kasaudhan On May 26th, 2023
Indian Cricket Team (bcci)

BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कई शानदार खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल (IPL 2023) यानी इंडियन प्रीमियर लीग में व्यस्त हैंं इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला चल रहा हैं। अब इसी बीच आपको बता दें कि आईपीएल (IPL 2023) के तुरंत बाद ही भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को कंगारुओं के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेलना है।

इसके बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वेस्टइंडीज का दौरा भी करेगी। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए मैदान में उतरना पड़ेगा। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज को लेकर एक खबर भी सामने आ रही है।

World Test Championship से पहले BCCI का बड़ा ऐलान, इन्हें मिली भारतीय टीम की बड़ी जिम्मेदारी

वनडे सीरीज से पहले BCCI ने लिया ये बड़ा फैसला

दरअसल बात यह है कि, वनडे वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया की बेंच स्ट्रैंथ को मजबूत करना चाहती है। जिसकी वजह से बीसीसीआई अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले इस सीरीज में कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देगी और सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। बता दें कि, दोनों देशों के बीच आगामी 23 जून से 30 जून तक यह सीरीज खेली जा सकती है। लेकिन अभी तक बीसीसीआई की तरफ से इसको लेकर कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इसी साल भारत को वनडे वर्ल्ड कप मैच भी खेलना है। जिसकी वजह से बीसीसीआई टीम के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देने के बारे में सोच रही है और कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के बारे में सोच रही हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के नियत कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को आराम दिया जा सकता है। इन तीनों खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी। अगर युवा खिलाड़ियों की बात करें तो इन दिनों आईपीएल में यशस्वी जयसवाल, केकेआर और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि इन युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

Tags: बीसीसीआई, रोहित शर्मा, वनडे सीरीज, विराट कोहली,