INDA vs NZA: संजू सैमसन, शार्दुल और बावा के गद्दर से बुरी तरह पिटी न्यूजीलैंड-ए, इंडिया-ए ने 106 रनों से मैच और 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा

By Twinkle Chaturvedi On September 27th, 2022
INDA vs NZA: संजू सैमसन, शार्दुल और बावा के गद्दर से बुरी तरह पिटी न्यूजीलैंड-ए, इंडिया-ए ने 106 रनों से मैच और 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा

संजू सैमसनः इंडिया-ए (INDIA- A) और न्यूजीलैंड-ए (NEW ZEALAND- A) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही हैं। सीरीज का दूसरा मैच आज 27 सिंतबर को एमए चिंदबरम स्टेडियम (MA CHIDAMBARAM STADIUM) चेन्नई (CHENNAI) में सुबह 9 बजे से खेला जा रहा था। भारतीय कप्तान संजू सैसमन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में ऑलआऊट होकर संजू सैसमन (SANJU SAMSON)  के 54 रनों की मदद से 284 रन  बना पायी थी। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते इंडिया -ए ने न्यूजीलैंड को 178 रनों पर ही रोक दिया। इंडिया-ए ने संजू सैमसन के नेतृत्व में सीरीज को 3-0 से जीत लिया हैं।

संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेल टीम की नईया लगाई पार

इंडिया-ए के कप्तान संजू सैमसन (SANJU SMASON) ने टॉस जीतकर आज पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ओपनिंग करने उतरे बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (ABHIMANYU EASWAREAN) और राहुल त्रिपाठी (RAHUL TRIPATHI) के बीच अच्छी ओपनिंग साझेदारी नजर आयी।

दोनों के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई फिर अभिमन्यु ने 39 रन के स्कोर पर अपना विकेट खो दिया। तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन ने आज कप्तानी पारी खेली।

संजू सैमसन ने आज धीमी लेकिन टीम को संभालने वाली पारी खेली। उन्होने 68 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद 54 रन बनाए। फिर वो जेकॉब डफी के हाथों आऊट हो गए। आज संजू सैसमन की पारी और उनकी कप्तानी टीम के काफी काम आयी। इंडिया-ए ने संजू के कप्तानी में न्यूजीलैंड-ए को तीनों मैच में शिकस्त देकर वाइट वॉश किया हैं।

शार्दुल ठाकुर ने ठोका शानदार अर्धशतक

युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (TILAK VERMA) ने भी अपने 50 रनों से टीम को मजबूती दी। शार्दुल ठाकुर भी आज बल्ले से अपना जौहर दिखाते हुए नजर आए। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) ने मात्र 33 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। शार्दुल वेन बेक के हाथों रन आऊट हो गए।  आज इंडिया-ए के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। जिसके चलते भारत ने 49.3 ओवरों में ऑलआऊट होकर 284 रन बनाए।

राज़ बावा के राज़ से नहीं बची न्यूजीलैंड-ए

युवा खिलाड़ी राज़ बावा (RAJ BAWA) पिछले मैच का हिस्सा नहीं थे। लेकिन आज उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिली थी। जहां वो अपना शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए। राज़ बावा ने अपने गेंद से आज न्यूजीलैंड के 4 बल्लेबाजों को निशाना बनाया। राज़ ने सिर्फ 5.3 ओवर बस ही गेंदबाजी करते हुए 11 रन दिए और 4 विकेट लिए।

राज बावा ने मार्क चैपमन को 6 रन, मिचेल रिपन को 29 रन, जैकब डफी को 1 रन और मैथ्यू फिशर को शून्य में आऊट कर न्यूजीलैंड की कमर ही तोड़ दी। इसके अलावा ऋषि धवन (RISHI DHAWAN) और राहुल त्रिपाठी (RAHUL TRIPATHI) ने आज 1-1 विकेट अपने नाम किया।

राहुल चाहर (RAHUL CHAHAR) और कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) आज भी अपना कमाल दिखाते हुए 2-2 विकेट अपने नाम करते दिखे। भारतीय गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड बुरी तरह पिटी और 38.3 ओवरों में ही 178 रन बनाकर ऑलआऊट हो गयी। भारत ने 106 रनों से मैच जीतकर सीरीज पर 3-0 से जीत का ताज़ सर सजाया हैं।

Tags: इंडिया ए बनाम न्यूजीलैंड ए, कुलदीप यादव, राज बावा, शार्दुल ठाकुर, संजू सैसमन,