INDA vs NZA: पृथ्वी शॉ और कुलदीप के ताबड़तोड़ प्रदर्शन के आगे न्यूजीलैंड को टेकने पड़े घुटने, इंडिया-ए ने शानदार जीत से सीरीज भी कर ली अपने नाम

By Twinkle Chaturvedi On September 25th, 2022
INDA vs NZA: पृथ्वी शॉ और कुलदीप यादव के ताबड़तोड़ प्रदर्शन के आगे न्यूजीलैंड-ए को टेकने पड़े घुटने, इंडिया-ए ने शानदार जीत से सीरीज भी कर ली अपने नाम

इंडिया-ए और (INDIA- A) न्यूजीलैंड-ए (NEW ZEALAND- A) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही हैं। सीरीज का दूसरा मैच आज 25 सिंतबर को एमए चिंदबरम स्टेडियम (MA CHIDAMBARAM STADIUM) चेन्नई (CHENNAI) में सुबह 9 बजे से खेला जा रहा था। न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवरों में ही ऑलआऊट होकर सिर्फ 219 रन ही बना पायी थी। इंडिया-ए ने पृथ्वी शॉ (PRITHVI SHAW) के शानदार पारी के चलते इंडिया-ए ने 4 विकटों से जीत हासिल करते हुए सीरीज पर भी कब्जा कर लिया हैं।

पहली पारी में ऑलआऊट हुई न्यूजीलैंड-ए

न्यूजीलैंड अपने पहले बल्लेबाजी के फैसले पर पूरी तरह उतर नहीं पायी। टीम ने पूरे ओवर खेले बिना ही 10 विकेट खो दिए। न्यूजीलैंड के कप्तान रॉबर्ट ओडॉनल (ROBERT ODONNEL) खुल आज शून्य रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे थे। ओपनिंग करने उतरे बल्लेबाज बोउस (BOWES) ने 15 रन और रचिन रविंद्र (RACHIN RAVINDRA) ने 61 रनों का पारी खेली।

बोऊस अपना जल्दी विकेट खोते हुए नजर आए लेकिन रचिन रविंद्र ने अपने 61 रनों की पारी से टीम को अच्छे टोटल तक पहुंचाने में मदद की। फिर वह ऋषि धवन (RISHI DHAWAN) के हाथों अपना विकेट खोते नजर आए।

नंबर-4 पर उतरे बल्लेबाज जो कॉर्टर ने भी आज 72 रनों की पारी खेली। लेकिन वह अपना और कमाल दिखाते उससे पहले उन्हें राहुल चाहर (RAHUL CHAHAR) ने उमरान मलिक (UMRAN MALIK) के हाथों कैच आऊट करवा दिया। इन दोनो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी न्यूजीलैंड-ए का बल्लेबाज अपना कमाल नहीं दिखा पाया।

इंडिया-ए के कुलदीप यादव की हैट्रिक का शानदार खेल

भारतीय खिलाड़ी कुलदीप यादव (KULDEP YADAV) इस बार के आईपीएल से ही अपना खेल शानदार दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन वह सीनियर टीम में अपनी जगह नहीं बना पाएं। लेकिन कुलदीप यादव को इंडिया-ए टीम में मौका मिला जहां वह कोई कमी नहीं कर रहे हैं। कुलदीप यादव ने आज न्यूजीलैंड के 4 बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया। आज कुलदीप यादव  ने हैट्रिक लेकर सारे आलोचकों का मुंह बंद कर दिया हैं।

कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 5.1 की इकॉनमी से गेंदबाजी कर 51 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किए। कुलदीप यादव अपने ऐसे प्रदर्शन से अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आ रहे हैं। आज ऋषि धवन (RISHI DHAWAN) और राहुल चाहर (RAHUL CHAHAR) ने भी 2-2 विकेट अपने नाम कर शानदार खेल दिखाया हैं।

पृथ्वी शॉ की शानदार पारी ने भारत को जितवा दी सीरीज

इंडिया-ए के तरफ से पृथ्वी शॉ (PRITHVI SHAW) और ऋतुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) ओपनिंग करने उतरे थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई 82 रन की शानदार साझेदारी जीत का आधार बनी। ऋतुराज गायकवाड़ ने 30 रन बनाकर 10वें ओवर में अपना विकेट खोया। तीन नंबर पर उतरे रजत पाटिदार भी अपने 20 रनों से योगजान देते हुए नजर आए।

पृथ्वी शॉ ने आज अपने बल्ले से 48 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 77 रनाए। पृथ्वी लगातार अच्छी पारियां खेल अपना दावा पेश करते हुए नजर आ रहे हैं। कप्तान संजू सैमसन ने 37 रनों की पारी खेली जिसमें 4 शानगार चौके और 2 छक्के शामिल थे। ऋषि धवन के 22 रन और शार्दुल ठाकुर की 25 रनों की नाबाद पारियों ने भारत को 4 विकेट से मैच जीतवा दिया हैं।

Tags: इंडिया ए बनाम न्यूजीलैंड ए, कुलदीप यादव, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन,