IND vs WI T20 Series: IPL में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इन 7 युवा खिलाड़ियों को मिल सकता हैं डेब्यू करने का मौका

By Deepansha kasaudhan On June 1st, 2023
IND vs WI T20 Series

आईपीएल (IPL 2023) यानी इंडियन प्रीमियर लीग का आज फाइनल मैच सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और अफगानिस्तान सीरीज को समाप्त करने के बाद जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज (IND vs WI T20 Series) का दौरा करना है। इस दौरान भारतीय टीम 3 टी-20 मुकाबले की सीरीज (IND vs WI T20 Series) खेलती नजर आएगी।

अब इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। खबर के अनुसार कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देने की संभावना जताई जा रही है। तो वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज (IND vs WI T20 Series) में शामिल किया जाएगा।

IND vs SL: LIVE मैच में अर्शदीप सिंह पर बुरी तरह से भड़के कप्तान हार्दिक पांड्या, नो बॉल को लेकर नहीं रोक सके अपना गुस्सा

IND vs WI T20 Series में इन युवा खिलाड़ियों को मिला सकता है मौका

इसका मतलब यह है कि युवा खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज काफी अच्छा मौका है। खबरों के अनुसार भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा सहित अन्य खिलाड़ियों को वनडे वर्ल्ड कप को मध्य नजर रखते हुए आराम दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। बता दें कि, हाल ही में आईपीएल में कुछ युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

जिसमें यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा जैसे बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी को पेश किया है। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 7 युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकने वाली है। जिसमें रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, आकाश मधवाल, ध्रुव जुरेल, जितेंद्र शर्मा और यश ठाकुर जैसे युवा खिलाड़ी हैं, जिनका डेब्यू हो सकता है।

IND vs WI T20 Series के लिए भारतीय संभावित 15 सदस्य टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, आकाश मधवाल, यश ठाकुर

Tags: इंडियन प्रीमियर लीग, गुजरात टाइटंस, वनडे वर्ल्ड कप, सीएसके,