रविचंद्रन अश्विन ने मांकड़ को लेकर उतारा रोहित शर्मा पर अपना गुस्सा, टीम के खिलाफ काम करने का लगाया आरोप

By Tanu Chaturvedi On January 17th, 2023
रविचंद्रन अश्विन

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में शानदार पारी खेलकर जीत हासिल कर ली। इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने तीनों सीरीज अपने नाम की। इस सीरीज में दासुन शनाका ने शतक लगाया लेकिन मैच के बीच उनके साथ कुछ ऐसा भी हुआ है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है, इसके लेकर रविचंद्रन अश्विन के कारण सोशल मीडिया पर भी काफी सनसनी मची हुई है। आइए आपको ऐसा क्या बोले रविचंद्रन अश्विन हैं, क्या है ये बात…

दासुन शनाका के साथ हुआ कुछ यूं

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका जब 98 रन बनाकर मैच के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे, तो ऐसा लग रहा था, मानो वह अपना शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन इसी वक्त तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उनको मांकडिंग करके आउट कर दिया। मांकडिंग यानि गेंदबाज द्वारा नॉन स्ट्राइकर्स एंड पर रन आउट कर अंपायर थर्ड अंपायर के तरफ जा रहे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपील को वापस कर लिया। रो

हित के फैसले पर चारों तरफ तारीफ हो रही है, लेकिन भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को रोहित का यह अंदाज बहुत पसंद नहीं आया है। इसको लेकर रविचंद्रन अश्विन ने कुछ बातें कही हैं।

रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा के लिए कही ये बात

रविचंद्रन अश्विन ने कहा

” शनाका जब 98 रन पर थे, तब शमी ने उन्हें नॉन-स्ट्राइकर एंड में रन आउट किया और उन्होंने अपील भी की। रोहित ने वह अपील वापस ले ली। इतने लोगों ने तुरंत उसके बारे में ट्वीट किया। मैं बस एक ही बात दोहराता जा रहा हूं दोस्तों। खेल की स्थिति सारहीन है। यह आउट करने का एक वैध रूप है और अगर आप LBW या कैच की अपील करते हैं तो कोई भी कप्तान से कौन बनेगा करोड़पति में सरथ कुमार या अमिताभ बच्चन की तरह यह नहीं पूछेगा कि क्या वे अपील के साथ आश्वस्त हैं या नहीं।

अगर गेंदबाज अपील करता है तो उन्हें आउट दे देना चाहिए और यह यहीं खत्म होता है। देखिए, अगर एक फील्डर भी अपील करता है, तो यह अंपायर का कर्तव्य है कि वह किसी खिलाड़ी के आउट होने पर उसे आउट घोषित करें। “

Tags: टीम इंडिया, दासुन शनाका, रविचंद्रन अश्विन,