IND vs NZ: रोहित शर्मा इस युवा खिलाड़ी को हैदराबाद में दे सकते हैं डेब्यू करने का मौका, बल्ले से पलट देता है मुकाबला

By Adeeba Siddiqui On January 17th, 2023
श्रेयस अय्यर (केएस भरत)

केएस भरत: भारत और श्रीलंका के बीच की सीरीज का अंत होने के बाद अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहले मैच कल यानी 18 जनवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय स्क्वाड में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है.

फिलहाल भारतीय टीम अपने सबसे अच्छे फॉर्म में नजर आ रही है. अभी अभी श्रीलंका के खिलाफ भारत ने सीरीज शानदार रूप से जीती है वहीं अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम अच्छे प्रदर्शन की कोशिश करेगी और इसके लिए रोहित शर्मा ने एक युवा खिलाड़ी को डेब्यू का मौका देना का प्लान किया है. ये खिलाड़ी मौजूदा समय में अपने सबसे शानदार फॉर्म में चल रहा है.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का कल से आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक ऐसे युवा खिलाड़ी को टीम में डेब्यू का मौका देने वाले हैं जिनका मौजूदा फॉर्म बेहतरीन बना हुआ है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्की धाकड़ बल्लेबाज केएस भरत हैं.

केएस भरत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका मौजूदा फॉर्म इतना शानदार बना हुआ है की अच्छे अच्छे गेंदबाज उनके आगे हार मान जाते हैं. उनके अंदर किसी भी गेंद का सामने करने की क्षमता है. वो एक अच्छे बल्लेबाज के साथ साथ एक अच्छे विकेटकीपर भी हैं.

बल्लेबाजी में कर रहे हैं कमाल

भारतीय युवा बल्लेबाज केएस भरत जबरदस्त बल्लेबाजी करते हैं और इसका उद्धरण उन्होंने कई बार दिया है. आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हुए इन्होंने अपना काम छपवाया था. वहीं केएस भरत अपने फॉर्म में होने पर किसी भी गेंदबाज का सामना कर सकते हैं. आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हुए उन्होंने 8 मैच खेले हैं जिनमें उनके द्वारा 191 रन जड़े गए हैं. आईपीएल 2022 में केएस भरत दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नजर आए थे. इस सीजन में हालांकि उन्हें केवल 2 ही मैच खेले थे.

घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

भारतीय बल्लेबाज केएस भरत को भले ही अब तक भारतीय टीम में जगह नहीं मिली हो, लेकिन उनके द्वारा भारत के घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाया जा रहा है. घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की ओर से खेलते हुए केएस भरत ने साल 2013 में अपना डेब्यू मैच खेला था. वहीं तब से अब तक में इन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 86 मैच खेले हैं जिनमें उनके द्वारा 4707 रन बनाए गए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 27 अर्धशतक निकले हैं.

Tags: केएस भरत, रोहित शर्मा,