IND vs PAK: हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा इस बात को लेकर मैदान पर हो गए आग बबूला, अंपायर से कर दी शिकायत

By Tanu Chaturvedi On October 24th, 2022
IND vs PAK: हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा इस बात को लेकर मैदान पर हो गए आग बबूला, अंपायर से कर दी शिकायत

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup) में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच सुपर-12 का चौथा मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान कर खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। मैच के दौरान एक समय पर स्पाइडर कैमरे के कारण गेंद की टक्कर के कारण कप्तान रोहित शर्मा और ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आग बबूला हो गए। आइए आपको बताते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ..

यहां देखें उस टक्कर का वीडियो

स्पाइडर कैमरे पर हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा ने जाहिर किया गुस्सा

भारत पाकिस्तान मैच में हाई वोल्टेज मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी के वक्त गेंद स्पाइडर कैमरे से टकरा गई, जिसके कारण कप्तान रोहित शर्मा और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या गुस्सा हो गए। दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी गुस्से में स्पाइडर कैमरे पर गुस्सा जाहिर किया।

दरअसल मैच भारत बनाम पाकिस्तान मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी हुए 20 ओवरों में 159 रन बनाए थे। टीम इंडिया को 160 रनों का स्कोर मिला। पाकिस्तान टीम के इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने अर्द्धशतक लगाकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। वहीं भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। पाक टीम की पारी के 15वें ओवर में शान मसूद ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बॉल को शानदार तरीके से उछाला लेकिन उनका शॉट मिसटाइम हो गया। गेंद बल्ले से लगने के बाद काफी देर तक हवा में टंगी रही।

ऐसा लग रहा था जैसे शान मसूद कैच आउट हो जाएंगे लेकिन स्पाइडर कैमरे ने पाक टीम के लिए अच्छी खबर लाई और मसूद का आसान कैच स्पाइडर कैम से टकरा गया। जिसकी वजह से मसूद आउट होने से बच गये। भारत पाकिस्तान मैच को भारत ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। इसको लेकर फैंस सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। भारत की शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट किया है।

Tags: भारत बनाम पाकिस्तान, रोहित शर्मा, शान मसूद, हार्दिक पांड्या,