IND vs NZ: हार्दिक पांड्या के इस गलत फैसले के कारण पहले टी20 मैच में 21 रनों से हारी टीम इंडिया, वाशिंगटन सुंदर की लड़ाई गई बेकार

By Aditya tiwari On January 27th, 2023
हार्दिक पांड्या

वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद आज रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट गंवाकर 20 ओवरों में 176 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा भारतीय टीम नहीं कर सकी और मैच 21 रनों से हार गई.

भारतीय टीम को मिला 177 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने 23 गेंदो में 35 रनों की पारी खेली. वहीं उनका साथ देते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने 35 गेंदो में 52 रनों की पारी खेली. मार्क चैपमैन अपना खाता नहीं खोल सके तो वहीं माइकल ब्रेसवेल ने सिर्फ 1 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स ने इस बीच 17 रन ही बनाए. अंत में ऑलरांउडर डेरिल मिचेल ने मात्र 30 गेंदो में ही 59 रनों की पारी खेली. जिसमें 3 चौके और 5 छक्के भी शामिल थे.

कप्तान मिचेल सैंटनर ने 7 रन बनाए. जिसके कारण ही न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाने के बाद 176 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट झटके. वहीं उनका साथ देते हुए कुलदीप यादव-शिवम मावी और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट हासिल किया. हालांकि कप्तान हार्दिक पांड्या, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह बहुत ज्यादा मंहगे भी साबित हुए. हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह ने कराकर बड़ी गलती कर दी, जो टीम को भारी पड़ गया.

न्यूजीलैंड ने मैच जीतकर बनाई सीरीज में बढ़त

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. शुभमन गिल जहाँ 7 रन तो वहीं ईशान किशन सिर्फ 4 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. राहुल त्रिपाठी तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव 34 गेंदो में 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान हार्दिक पांड्या 20 गेंदो में सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए.

दीपक हुड्डा 10 रन बनाकर आउट हुए. अंत में वाशिंगटन सुंदर ने 50 रन बनाकर लड़ाई की लेकिन उसके बाद भी भारतीय टीम 21 रनों से हार गई. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फर्गुसन और मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.

Tags: भारत बनाम न्यूजीलैंड, मिचेल सैंटनर, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव,